Advertisement
रिम्स : कार्डियोलॉजी में शुरू होगी डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की पढ़ाई
रिम्स प्रबंधन चार सीटों पर पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजेगा राजीव पांडेय रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई होगी. कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष के आग्रह पर रिम्स प्रबंधन कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. डीएम कार्डियोलॉजी के लिए चार सीट […]
रिम्स प्रबंधन चार सीटों पर पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजेगा
राजीव पांडेय
रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई होगी. कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष के आग्रह पर रिम्स प्रबंधन कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
डीएम कार्डियोलॉजी के लिए चार सीट का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जायेगा. रांची विश्वविद्यालय को भी प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके बाद रांची विश्वविद्यालय की टीम निरीक्षण करने आयेगी. आधारभूत संरचना व फैकल्टी की जांच करने के बाद विवि कोर्स शुरू करने की अनुमति देगा. फिर स्वास्थ्य मंत्रालय को जानकारी दी जायेगी.
कार्डियोलाॅजी विंग में फैकल्टी की संख्या पर्याप्त होने के बाद प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. विभाग में एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट, दो असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा छह सीनियर रेजिडेंट हैं. वर्ल्ड क्लास का आइसीयू भी है. कार्डियोथोरेसिक विभाग भी खुल गया है. ऐसे में इस कोर्स को अासानी से शुरू किया जा सकता है.
दो विभागों के लिए पहले ही भेजा गया है प्रस्ताव
रिम्स प्रबंधन ने कार्डियोलॉजी विभाग में डीएम की पढ़ाई के साथ-साथ पिडिएट्रिक व पिडिएट्रिक सर्जरी दोनों में डीएम का कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. रिम्स प्रबंधन की ओर से दोनों कोर्स को शुरू करने के लिए फीस भी जमा कर दी गयी है. हालांकि अभी इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है.
कार्डियोलॉजी में डीएम की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जायेगा. रांची विश्वविद्यालय को भी प्रस्ताव भेजा जायेगा, जिसके आधार पर विवि की टीम निरीक्षण करने आयेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement