Advertisement
रांची : कोकर ग्रामीण सब स्टेशन को शहरी से जोड़ा जायेगा
रांची : कोकर ग्रामीण सब स्टेशन की 33 केवी मेन लाइन में ब्रेक डाउन होने से कोकर के बड़े हिस्से में घंटों बिजली बाधित हो जाती है. इस समस्या से निबटने के लिए विभाग ने कोकर ग्रामीण सब स्टेशन को कोकर शहरी सब स्टेशन से जाेड़ने की तैयारी की है. यह काम इस माह के […]
रांची : कोकर ग्रामीण सब स्टेशन की 33 केवी मेन लाइन में ब्रेक डाउन होने से कोकर के बड़े हिस्से में घंटों बिजली बाधित हो जाती है. इस समस्या से निबटने के लिए विभाग ने कोकर ग्रामीण सब स्टेशन को कोकर शहरी सब स्टेशन से जाेड़ने की तैयारी की है. यह काम इस माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.
इसके बाद किसी एक स्रोत से बिजली बंद होने पर संबंधित इलाकों को दूसरे स्रोत से बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. गौरतलब है कि रविवार को कोकर ग्रामीण सब स्टेशन से लगभग साढ़े छह घंटे तक बिजली बंद रही थी. इससे कोकर चौक, हजारीबाग रोड, सुरेंद्रनाथ सेंटनरी, तिरिल, बिजली कॉलोनी, सुंदर विहार, बैंक कॉलोनी, तपोवन गली, अौद्योगिक क्षेत्र, रानी बागान, लालपुर रोड सहित कोकर के बड़े हिस्से को बिजली नहीं मिल पायी थी. इससे पहले भी कई बार 33 केवी लाइन में खराबी आने के कारण क्षेत्र की बिजली घंटों बाधित रही थी.
रांची. आइटीआइ सब स्टेशन के बैंक अॉफ इंडिया फीडर से संबंधित कई इलाकों सोमवार को दिन भर बिजली गुल रही. विभाग के अनुसार इस इलाके में वृक्षों की छंटाई का काम चल रहा था. साथ ही कई अन्य कारणों से दिन के 11 बजे से शाम 6:30 बजे के बाद तक बिजली बंद थी.
इस अवधि में लक्ष्मी नगर, तेल मिल गली, राधा नगर, बनहोरा, पंचशील नगर सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली. उधर, धुर्वा सब स्टेशन के कर्रा टाउन फीडर के आदर्श नगर सहित अन्य संबंधित इलाके में सुबह 10 बजे बजे से बिजली नहीं मिल रही थी. वहीं, कोकर अौद्योगिक फीडर से सुबह 8:35 बजे से 10 बजे तक बिजली नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement