22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : परीक्षा नियंत्रक को शो कॉज सात दिन में मांगा गया जवाब

दो मामले में रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को शो कॉज कमेटी की जांच के आधार पर मांगा गया जवाब रांची : रांची विश्वविद्यालय की उत्तरपुस्तिका को बाहर भेजने और एक कर्मचारी को बिना नियुक्ति को काम कराने के मामले में रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने परीक्षा नियंत्रक को शो कॉज किया है. उनसे सात […]

दो मामले में रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को शो कॉज
कमेटी की जांच के आधार पर मांगा गया जवाब
रांची : रांची विश्वविद्यालय की उत्तरपुस्तिका को बाहर भेजने और एक कर्मचारी को बिना नियुक्ति को काम कराने के मामले में रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने परीक्षा नियंत्रक को शो कॉज किया है. उनसे सात दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है. दोनों मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन विवि प्रशासन ने किया था. कमेटी ने कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी.
फर्जी कर्मचारी कर रहा था काम
रांची विश्वविद्यालय ने परीक्षा नियंत्रक को दो मामले में सोमवार को नोटिस भेजा है. इसमें एक मामला विवि के परीक्षा विभाग में काम करनेवाला फर्जी कर्मचारी गिरधारी का है. ये कर्मचारी नौ महीने तक लगातार परीक्षा विभाग में काम कर रहा था. किसी की इस पर नजर नहीं पड़ी थी और ये बेधड़क फाइल लेकर किसी भी विभाग में आना-जाना करता था.
इसके साथ ही बाहर से आये छात्रों की मदद करता था. एक दिन इसका खुलासा हुआ और पता चला कि ये कोई कर्मचारी नहीं है, बल्कि ये स्नातक में फेल हो गया था और स्क्रूटनी के लिए आये दिन परीक्षा विभाग में आता था. इसी दौरान कुछ कर्मचारियों के संपर्क में आया. परीक्षा नियंत्रक से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वो इसे नहीं जानते हैं. इसके बाद विवि प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी और जांच के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी.
बिना टेंडर के ही बेची जा रही थी उत्तरपुस्तिका
दूसरा मामला उत्तरपुस्तिका से संबंधित है. इसमें रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से नियमों की अनदेखी कर कॉपी बेची जा रही थी.
प्रावधान के अनुरूप 2016 की कॉपी तभी बेची जा सकती है, जब 2018 की कॉपी विवि आ जाती. उत्तरपुस्तिका ले जाने वाले संवेदक पूर्व में भी विवि से उत्तरपुस्तिका ले गया है. पूर्व में हुए टेंडर के अनुरूप संवेदक ने उत्तरपुस्तिका के लिए विवि को आठ लाख रुपये का भुगतान किया था. इसके बदले उसने सात लाख की उत्तरपुस्तिका विवि से ली थी. परीक्षा विभाग, कुलपति, प्रति कुलपति या कुलसचिव किसी को बिना जानकारी दिये अपने स्तर से कॉपी बेच रहा था. कॉपी बाहर चले जाने से विवि की परेशानी बढ़ जाती. कॉपी बेचे जाने का मामला सामने आया, जिसके बाद इसकी जांच के लिए कमेटी बनायी गयी और जांच रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपी गयी.
रांची. तकनीकी छात्र संघ ने सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एके झा का घेराव किया. संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने कहा कि समर स्पेशल परीक्षा की तारीख जारी कर दी गयी है, लेकिन जो छात्र किसी कारण वार्षिक परीक्षा नहीं दे सके हैं, उनलोगों को स्पेशल एग्जाम का फार्म भरने दिया जाये.
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि समर स्पेशल परीक्षा का आयोजन आगे भी किया जायेगा, क्योंकि 15 जुलाई तक फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर का रिजल्ट आयेगा और उसके बाद सभी सेमेस्टर की स्पेशल परीक्षा ली जायेगी. घेराव में मुख्य रूप से इरफान, आसिफ, मुकेश, विकास, नीतीश, पिकेश सहित अन्य तकनीकी छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें