Advertisement
रांची : इस सड़क पर तो पैदल चलने में भी आफत है
हाल वार्ड नंबर-2 और 28 का. फंड का रोना रोते रहे पार्षद, नहीं बन पायी सड़क रांची : तसवीर में दिख रही यह सड़क किसी गांव का नहीं, बल्कि यह शहर के वीआइपी एरिया में शुमार मोरहाबादी से सटे एदलहातू क्षेत्र की है. कहने को तो यह मोहल्ला रांची नगर निगम क्षेत्र में आता है […]
हाल वार्ड नंबर-2 और 28 का. फंड का रोना रोते रहे पार्षद, नहीं बन पायी सड़क
रांची : तसवीर में दिख रही यह सड़क किसी गांव का नहीं, बल्कि यह शहर के वीआइपी एरिया में शुमार मोरहाबादी से सटे एदलहातू क्षेत्र की है.
कहने को तो यह मोहल्ला रांची नगर निगम क्षेत्र में आता है और यहां के लोग निगम को होल्डिंग टैक्स भी देते हैं. लेकिन, हल्की सी बारिश होते ही लोगों का घर से निकलना बंद हो जाता है. अगर कोई वाहन लेकर किसी तरह से मोहल्ले में घुस भी जाता है, तो थोड़ी देर बाद ही उसे एहसास हो जाता है कि उसने यहां आकर बहुत बड़ी गलती कर दी है.
पूर्व में यह मोहल्ला वार्ड नंबर-2 में आता था. उस दौरान मोहल्ले के लोगों ने सड़क निर्माण के लिए पार्षद से लेकर विधायक और सांसद तक के पास दौड़ लगायी थी.
लेकिन, पिछले पांच वर्षों से वार्ड पार्षद हरदम यह कहते रहे कि फंड आयेगा, तो बनवा देंगे. हालांकि, सड़क नहीं बनी. वहीं विधायक व सांसद के पास तो इतनी फुरसत भी नहीं बची कि वे अपने वोटरों के मोहल्ले को एक बार झांक कर भी आयें. नये परिसीमन के बाद वर्तमान में यह मोहल्ला वार्ड नंबर-3 में आ गया है.
सीवरेज-ड्रेनेज से बिगड़ी सड़काें की सूरत
पिछले कई माह से इस क्षेत्र के अधिकतर मोहल्ले में सीवरेज-ड्रेनेज योजना के तहत पाइप लाइन बिछायी जा रही है. पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा जा रहा है. लेकिन, खुदाई से निकली मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिया जा रहा है. सड़क पर फैली यह मिट्टी बारिश के कारण फिसलन पैदा कर रही है.
हर साल चंदा करते हैं मोहल्ले के वासी
मोहल्ले के बहादुर दास, जगदीश प्रसाद, राजीव कुमार, अनिल धवन, अर्पण भगत, मनोज यादव, रवि गोप बताते हैं कि वार्ड की सड़क कच्ची होने के कारण बरसात के दिनों में पानी जम जाता है. वे अपना घर छोड़कर कहीं जा भी नहीं सकते हैं.इसलिए हर साल आपस में चंदा कर फिसलन वाली जगहों पर ईंट-पत्थर के टुकड़े गिरवाते हैं.
यहां भी नारकीय है सड़क की हालत
वार्ड नंबर-28 के मधुकम रोड नंबर-4 की हालत भी नारकीय है. हल्की सी बारिश होने पर ही यह पूरी सड़क कीचड़ से भर जाती है. वहीं, सड़क पर ही पानी जमा हो जाता है. मोहल्ले के लोगों की मानें, तो यहां सड़क निर्माण के लिए टेंडर चार माह पहले ही फाइनल हो चुका है.
लेकिन, ठेकेदार है कि काम शुरू ही नहीं कर रहा है. मोहल्ले के लोगों की मानें, तो अगर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया, तो आनेवाले दिनों में इस सड़क से होकर भी लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement