18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के तीन घरों में लाखों की चोरी

रांची : राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साउथ रेलवे कॉलोनी के दो घरों में शनिवार की रात और नॉर्थ रेलवे कॉलोनी के एक घर में रविवार को दोपहर में चोरी हो गयी. सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चुटिया पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से जांच करा कर अपराधियों तक पहुंचने के […]

रांची : राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साउथ रेलवे कॉलोनी के दो घरों में शनिवार की रात और नॉर्थ रेलवे कॉलोनी के एक घर में रविवार को दोपहर में चोरी हो गयी. सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
चुटिया पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से जांच करा कर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गयी है़ लगातार हो रही चोरी की घटना से साउथ व नाॅर्थ रेलवे कॉलोनी के लोग आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि रेलकर्मी विभिन्न शिफ्ट में ड्यूटी में रहते है़ं लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हाे रही है़
साउथ रेलवे कॉलोनी काली मंदिर के समीप के निवासी टीटीई नंदन कुमार के घर 40 हजार नकदी सहित दो से ढाई लाख रुपये के गहने की चोरी की गयी़
इसके साथ उनके पड़ोसी रेल कर्मी जैकब के घर से दो हजार नकद और कुछ गहने की चोरी हुई. इस संबंध में चुटिया थाना में नंद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वे ड्यूटी पर थे. उनकी पत्नी भी रिश्तेदार के यहां गयी हुई थी़
रविवार की सुबह 8:30 बजे जब वह घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है़ घर के अंदर जाकर देखा, तो आलमारी का सारा सामान बिखरा था. आलमारी में रखे 40 हजार रुपये व ढाई लाख के गहने गायब थे.
इधर, रविवार को दिनदहाड़े नॉर्थ रेलवे कॉलोनी के सी/26-ए निवासी बुकिंग सुपरवाइजर अमृत लाल किंडो के घर में चोरी हो गयी. उनकी पत्नी उषा किंडो दिन के एक बजे कुछ सामान लाने निकली थी़ एक घंटा बाद घर आयी, ताे उन्होंने देखा कि घर के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है.चोर अालमारी से एक हजार रुपये नकद व कुछ गहने ले गये.
15 दिन पहले उनके घर के पीछे रहने वाले टीटीई धर्मवीर कुमार के घर भी लाखों की चोरी हुई थी. उसी दिन उनके पड़ोसी के घर से मोबाइल की चोरी हो गयी थी.
गुरुद्वारा के पास से बाइक की चोरी : कडरू गुरुद्वारा के पास से रविवार की सुबह करीब 11:15 बजे हरमित सिंह की बाइक (जेएच 01सीजी- 3491) चोरी हो गयी. उस दौरान हरमित सिंह गुरुद्वारा मेें मत्था टेकने गये थे़ मत्था टेक कर निकले, तो उनकी बाइक गायब थी़ इस संबंध में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
राधा मार्बल में चोरी
कार्तिक उरांव चौक, हरमू के पास स्थित राधा मार्बल में शनिवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर सीसीटीवी का मॉनिटर व 15 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में दुकान संचालक पवन शर्मा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें