29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अपने दम पर डायलिसिस सेंटर को और बेहतर बनायेगा रिम्स

पीपीपी मोड पर हो रहा था विचार लेकिन.. रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए अब लंबा इंतजार की नहीं करना पड़ेगा. रिम्स प्रबंधन डायलिसिस सेंटर की क्षमता बढ़ाने जा रहा है. जल्द ही यहां डायलिसिस के लिए 10 मशीनें उपलब्ध होंगी. इसका प्रस्ताव भी शीघ्र ही […]

पीपीपी मोड पर हो रहा था विचार लेकिन..
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए अब लंबा इंतजार की नहीं करना पड़ेगा. रिम्स प्रबंधन डायलिसिस सेंटर की क्षमता बढ़ाने जा रहा है. जल्द ही यहां डायलिसिस के लिए 10 मशीनें उपलब्ध होंगी. इसका प्रस्ताव भी शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया जायेगा.
सूत्रों की मानें, तो रिम्स प्रबंधन पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड) पर रिम्स में डायलिसिस सेंटर को शुरू करने पर विचार कर रहा था. लेकिन, स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने रिम्स निदेशक से पीपीपी मोड के बजाय वर्तमान डायलिसिस सेंटर की ही क्षमता को बढ़ाने को कहा है. उन्होंने मशीनों की खरीद और अनुबंध पर कर्मचारियों की नियुक्त का निर्देश दिया है.
नये सिरे से निर्धारित होगी डायलिसिस की दर
डायलिसिस सेंटर की दर नये सिरे से निर्धारित की जायेगी. बीपीएल की सेवा नि:शुल्क होगी. वहीं, एपीएल के लिए डायलिसिस की दर न्यूनतम होगी. वर्तमान में डायलिसिस सेंटर में कई बार बीपीएल मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए पैसा देना पड़ जाता है. एपीएल मरीजों के लिए भी कोई शुल्क निर्धारित नहीं है. इसकी शिकायत भी निदेशक के कई बार परिजनों ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें