Advertisement
रांची : महत्वपूर्ण वार्डों की सुरक्षा में आज से तैनात हो जायेंगे सैप के जवान
रांची : सैप के 25 जवानों की टुकड़ी रविवार को रिम्स पहुंची. महत्वपूर्ण वार्डों में सोमवार से इनकी तैनाती होगी. जवानों के रहने की व्यवस्था डेंटल कॉलेज में की गयी है. यहां बने अस्थायी बैरक का उदघाटन सैप वन वाहिनी के कमांडेंट कर्नल प्रवीण कुमार और डीजीपी डीके पांडेय ने किया. डीजीपी ने कहा कि […]
रांची : सैप के 25 जवानों की टुकड़ी रविवार को रिम्स पहुंची. महत्वपूर्ण वार्डों में सोमवार से इनकी तैनाती होगी. जवानों के रहने की व्यवस्था डेंटल कॉलेज में की गयी है. यहां बने अस्थायी बैरक का उदघाटन सैप वन वाहिनी के कमांडेंट कर्नल प्रवीण कुमार और डीजीपी डीके पांडेय ने किया.
डीजीपी ने कहा कि रिम्स में सुरक्षित माहौल बनाने का प्रयास हो रहा है. भविष्य में जैसी जरूरत के हिसाब से जवानों की संख्या बढ़ायी जायेगी. कमांडेंट कर्नल प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य उच्च कोटि की सुरक्षा प्रदान करना है.
माैके पर रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, उप-निदेशक गिरिजा शंकर प्रसाद, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, उपाधीक्षक डॉ संजय, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज गोयल व डॉ रघुनाथ प्रसाद उपस्थित थे.
रिम्स के डायलिसिस सेंटर में मौजूदा समय में चार मशीनें हैं. इससे एक दिन में बमुश्किल एक दर्जन मरीजों का डायलिसिस हो पाता है. वार्ड में अन्य किडनी के मरीजों काे डायलिसिस के लिए इंतजार करना पड़ता है. यही वजह है कि रिम्स प्रबंधन मशीनों की संख्या बढ़ाने का विचार रहा है.
डायलिसिस सेंटर में चार मशीन होने से किडनी मरीजों को परेशानी हो रही है, इसलिए मशीनों की संख्या बढ़ाकर 10 की जायेगी. स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक कर मशीन खरीदने या अन्य विकल्प पर विचार किया जायेगा. डायलिसिस की दर भी नये सिरे से तय की जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement