Advertisement
रांची : रजिस्ट्रेशन का काम बंद, दौड़ रहे ठेकेदार
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में अब भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. ठेकेदार अपना निबंधन (रजिस्ट्रेशन) कराने के लिए दौड़ रहे हैं. बड़ी संख्या में ऐसे ठेकेदार हैं, जिन्होंने पांच-छह माह पहले ही अॉनलाइन आवेदन दिया था, लेकिन उनका मामला लटका हुआ है. शुरू में कई माह तक तो मुख्य अभियंता के पदस्थापन नहीं […]
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में अब भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. ठेकेदार अपना निबंधन (रजिस्ट्रेशन) कराने के लिए दौड़ रहे हैं. बड़ी संख्या में ऐसे ठेकेदार हैं, जिन्होंने पांच-छह माह पहले ही अॉनलाइन आवेदन दिया था, लेकिन उनका मामला लटका हुआ है.
शुरू में कई माह तक तो मुख्य अभियंता के पदस्थापन नहीं होने की वजह से मामला लटका रहा. अब ग्रामीण कार्य विभाग व जेएसआरआरडीए में मुख्य अभियंता की पोस्टिंग हो गयी है, फिर भी रजिस्ट्रेशन का काम ठप पड़ा है.
ठेकेदारों का कहना है कि उन्हें कहा जा रहा था कि मुख्य अभियंता की पोस्टिंग होने के बाद रजिस्ट्रेशन का काम शुरू होगा, क्योंकि इसका अधिकार मुख्य अभियंता को सौंपा जायेगा. अब उनकी पोस्टिंग हो गयी है, तो यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि किस मुख्य अभियंता को यह अधिकार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement