17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अनुबंध कर्मियों के मानदेय में चार हजार तक की हुई बढ़ोतरी

रांची विवि : सिंडिकेट की बैठक में प्रस्ताव को दी गयी स्वीकृत थर्ड व फोर्थ ग्रेड के कर्मियों के मानदेय में तीन हजार, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों मानदेय में 90 रुपये की वृद्धि विवि व कॉलेजों के मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति को स्वीकृति रांची : रांची विश्वविद्यालय में अनुबंध पर नियुक्त […]

रांची विवि : सिंडिकेट की बैठक में प्रस्ताव को दी गयी स्वीकृत
थर्ड व फोर्थ ग्रेड के कर्मियों के मानदेय में तीन हजार, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों मानदेय में 90 रुपये की वृद्धि
विवि व कॉलेजों के मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति को स्वीकृति
रांची : रांची विश्वविद्यालय में अनुबंध पर नियुक्त कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी है. कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी को शुक्रवार को सिंडिकेट से स्वीकृति मिल गयी.
कंप्यूटर ऑपरेटर व आंतरिक अंकेक्षक के मानदेय में चार हजार, ग्रेड थ्री व ग्रेड फोर कर्मियों के मानदेय में तीन हजार प्रतिमाह व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के मानदेय में 90 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी की गयी है. कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी को विश्वविद्यालय के वित्त समिति से पहले ही स्वीकृति मिल गयी है. विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेज के मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति के प्रस्ताव को भी सिंडिकेट ने अपनी स्वीकृति दे दी.
सिंडिकेट की बैठक रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले दिनों हुई संबद्धता समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को स्वीकृति दी गयी.
निर्मला कॉलेज में पीजी स्तर पर शैक्षणिक सत्र 2018-20 के लिए इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी व राजनीति शास्त्र विषय की पढ़ाई को स्वीकृति दी गयी. संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में बीए में हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल बीकॉम आनर्स व साामन्य कोर्स की पढ़ाई शुरू करने को स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा संबंद्धता समिति में लिये गये अन्य निर्णयों पर भी सिंडिकेट ने अपनी स्वीकृति दी.
बैठक में प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, डीएसडब्लू डॉ पीके वर्मा, डॉ दिवकार मिंज समेत सिंडिकेट के सदस्य डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ त्रिवेणी नाथ साहू, एडवर्ड सोरेन, अर्जुन राम, डॉ बीएन साहू, डॉ श्रवण कुमार सिंह, डॉ मनोज, डॉ जीके श्रीवास्तव शामिल थे.
कर्मियों के पूर्व का मानदेय
पद पूर्व का मानदेय बढ़ोतरी
कंप्यूटर ऑपरेटर 16200, 14500 4000
आंतरिक अंकेक्षक 17000, 14500,12000 4000
थर्ड व फोर्थ ग्रेड कर्मी 12000, 8060, 6240, 5850 3000
दैनिक वेतन भोगी 310, 360, 225 90
नवांगीभूत कॉलेज के मामले में बैठक 11 को
बैठक में विवि के नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से प्रोन्नति का लाभ देने के मामले पर भी विचार गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए अलग से 11 जुलाई को सिंडिकेट की विशेष बैठक होगी.
इन प्रस्तावों को भी दी गयी है स्वीकृति
बैठक में रांची कॉलेज के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रत्नेश विश्वाक्सेन को 12-12-2017 से तीन वर्ष के लिए विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत किये गये ग्रहणावकाश को घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी. पीपीके कॉलेज बुंडू के वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ सुधांशु कुमार को आठ वर्षीय मेधा प्रोन्नति योजना के तहत उप प्राचार्य पद पर प्राेन्नति की अनुशंसा को स्वीकृति दी गयी.
मारवाड़ी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के सह प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार डेल्टा के ग्रहणाधिकार (लीयन) अवकाश को निरस्त करने संबंधी प्रस्ताव, मारवाड़ी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग की सह प्राध्यापक डॉ नैयनी सक्सेना के ग्रहणाधिकार (लीयन) अवकाश को निरस्त करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. अजय लकड़ा को रांची विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव के पद पर नियुक्ति को घटनोत्तर स्वीकृति देने के प्रस्ताव को भी सिंडिकेट की स्वीकृति मिल गयी.
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा केसीबी कॉलेज बेड़ो के डॉ मथुरा प्रसाद उस्ताज, मांडर कॉलेज मांडर की डॉ आभा खलखो, पीपीके कॉलेज बंडू की डॉ कालिंदी कुमारी, बीएनजे कॉलेज सिसई के डॉ रामेश्वर साहू, डॉ सुदेश कुमार साहू को आठ वर्षीय मेधा प्रोन्नति के तहत उप प्राचार्य पद पर प्रोन्नति को घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें