Advertisement
रांची : हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए महिला आयोग से शिकायत
रांची : जगन्नाथपुर थाना में नवविवाहिता अन्नू की दहेज हत्या को लेकर दर्ज केस में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने इसकी शिकायत महिला आयोग से की है. मृतका की मां पुष्पा देवी ने शिकायत में लिखा है कि दहेज के लिए मेरी पुत्री की हत्या उसके पति, सास और ससुराल के […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना में नवविवाहिता अन्नू की दहेज हत्या को लेकर दर्ज केस में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने इसकी शिकायत महिला आयोग से की है. मृतका की मां पुष्पा देवी ने शिकायत में लिखा है कि दहेज के लिए मेरी पुत्री की हत्या उसके पति, सास और ससुराल के अन्य लोगों ने कर दी. इस मामले में कार्रवाई के नामपर रांची पुलिस से सिर्फ आश्वासन मिला है. इस मामले में पिता रमेश सिंह की शिकायत पर नौ मार्च 2018 को केस दर्ज हुआ था.
प्राथमिकी में पिता ने लिखा था कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 20 नवंबर 2017 को हटिया के लटमाटोली निवासी प्रभुनारायण सिंह के पुत्र श्रीकांत सिंह से की थी. शादी के दौरान यथासंभव पैसे व सामान भी दिये थे, लेकिन शादी के बाद कार के लिए छह लाख रुपये की मांग की जाने लगी.
रुपये नहीं देने पर पति और ससुरालवालों ने मेरी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. घटना से चार दिन पहले मेरी बेटी ने फोन पर कहा था कि पिताजी अब जिंदा रहना मुश्किल हो गया है.आठ मार्च को सूचना मिली कि आपकी पुत्री की मृत्यु हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर रमेश सिंह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भभुआ से रांची पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement