Advertisement
रांची : यात्री सुविधा बढ़ाने को रेलवे प्रयासरत : डीआरएम
रांची : रांची मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की दूसरी बैठक डीआरएम विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने और इसमें बढ़ोतरी की दिशा में रेलवे लगातार प्रयासरत हैं. सदस्यों ने पिछली बैठक में जो सुझाव दिये थे, उन पर उचित कार्रवाई […]
रांची : रांची मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की दूसरी बैठक डीआरएम विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने और इसमें बढ़ोतरी की दिशा में रेलवे लगातार प्रयासरत हैं. सदस्यों ने पिछली बैठक में जो सुझाव दिये थे, उन पर उचित कार्रवाई की गयी है.
जो सुझाव व प्रस्ताव आये हैं, उनमें से जो मंडल स्तर के कार्य हैं, उनका निबटारा यहीं किया जायेगा. वहीं, अन्य को उचित कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा. इस अवसर पर रांची रेल मंडल की उपलब्धियां पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखायी गयी.
झारखंड में शिफ्ट हो जीएम कार्यालय : चेंबर
बैठक में चैंबर प्रतिनिधि के रूप में शामिल पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम का कार्यालय झारखंड में शिफ्ट करने की मांग की.
कहा कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम का कार्यालय कोलकाता में होने के कारण जीएम कार्यालय को हमारे राज्य के वास्तविकता की जानकारी नहीं होती. इस कारण राज्य की कई रेल परियोजनाओं से झारखंड के लोग अभी भी वंचित है. श्री शर्मा ने कहा कि डीआरएम विजय गुप्ता ने चेंबर द्वारा दिये गये सुझावों को रेलवे मंत्रालय तक भेजने का आश्वासन दिया. वहीं, रांची नागरिक समिति के सदस्य संदीप नागपाल ने रांची-जयनगर ट्रेन प्रतिदिन चलाने, रांची-हरिद्वार देहरादून के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने, रांची रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए स्व:चलित सीढ़ी लगाने, राजधानी ट्रेन में पेंट्रीकार का समय-समय पर जांच करने, रांची-लोहरदगा ट्रेन में चेयरकार की व्यवस्था करने की बात कही.
बैठक में ये लोग थे मौजूद : बैठक में विधायक डॉ जीतूचरण राम, राजेंद्र कुमार सरावगी, प्रेम कटारुका, प्रफुल्ल दत्तानि, एमटीपी अग्रवाल, रमेश कुमार बाजपेयी, महेंद्र कुमार जैन, पवन शर्मा, के सूत्रधार, प्रवीण कुमार व संदीप नागपाल उपस्थित थे. रेलवे अधिकारियों में एडीआरएम विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी बी के सेठी, विकास पटेल, मंडल सुरक्षा आयुक्त महेश्वर सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार अमित कंचन, एसके मंडल, जैनेंद्र सिंह, देवराज बनर्जी उपस्थित थे.
रेल पुलों पर वाटर लेवलिंग यंत्र लगा रहा है पूर्व-मध्य रेलवे
रांची. मॉनसून में भारी बारिश के कारण उत्तर बिहार में कई स्थानों पर रेल पटरियों और पुलों पर पानी आ जाता है. इससे रेल परिचालन बाधित हो जाता है. इस परेशानी से बचने के लिए पूर्व-मध्य रेल कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है.
पूर्व-मध्य रेलवे की ओर से इस बार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पुलों पर ‘वाटर लेवलिंग यंत्र’ लगाया जा रहा है. पानी जब पुल पर खतरे के निशान के पास पहुंचने वाला होगा, तो यह यंत्र एक ऑटोमैटिक एसएमएस संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर को भेजेगा. इससे रेल प्रशासन तत्काल सुरक्षित रेल परिचालन के लिए कदम उठा सकेगा.
इसके साथ ही पूरे माॅनसून के दौरान रेल पटरियों की सुरक्षा के लिए विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जा रही है. बाढ़ और मौसम की स्थिति का अपडेट लेने के लिए राज्य सरकार के आपदा नियंत्रण कार्यालय और मौसम विज्ञान विभाग से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि भारी बारिश की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement