Advertisement
रांची : अस्पतालों के जीर्णोद्धार के लिए सूची मांगी
रांची : स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने राज्य के वैसे सभी अस्पताल जिनके भवनों की जीर्णोद्धार की जरूरत है, इसकी सूची 15 दिनों में मांगी है. साथ ही खराब पड़े एंबुलेंस, मशीन, उपकरणों के लिए प्राक्कलन तैयार कर 15 दिनों में सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस […]
रांची : स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने राज्य के वैसे सभी अस्पताल जिनके भवनों की जीर्णोद्धार की जरूरत है, इसकी सूची 15 दिनों में मांगी है. साथ ही खराब पड़े एंबुलेंस, मशीन, उपकरणों के लिए प्राक्कलन तैयार कर 15 दिनों में सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
उन्होंने इस बाबत सभी सिविल सर्जन, पीएमसीएच, एमजीएम के प्राचार्य, इटकी आरोयग्यशाला के अधीक्षक, खाद्य विश्लेषक, खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला, सभी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को पत्र भेजा है. सचिव ने लिखा है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य योजना अंतर्गत पुराने भवनों, एंबुलेंस, मशीन-उपकरणों की विशेष मरम्मति करायी जायेगी. इसके लिए 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement