Advertisement
रांची : दाल-भात योजना में सुधार के लिए अधिकारियों को भी जोड़ा जायेगा
अपील के साथ-साथ आम सूचना भी जारी की गयी रांची : रांची जिले के दाल-भात केंद्रों की स्थिति व भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने को लेकर जिला प्रशासन ने नयी पहल की है. इसके तहत इन केंद्रों के संचालन की निगरानी और सुधार के लिए जन प्रतिनिधियों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास […]
अपील के साथ-साथ आम सूचना भी जारी की गयी
रांची : रांची जिले के दाल-भात केंद्रों की स्थिति व भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने को लेकर जिला प्रशासन ने नयी पहल की है. इसके तहत इन केंद्रों के संचालन की निगरानी और सुधार के लिए जन प्रतिनिधियों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सांसद, विधायक, मुखिया के अलावा अधिकारियों से भी एक-एक केंद्र को गोद लेने की अपील की गयी है. उन्हें अपने स्तर से एक व्यंजन जोड़ने का भी आग्रह किया गया है. इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने अपील के साथ-साथ आम सूचना भी जारी की है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि दाल-भात केंद्र गरीबों के भोजन का सशक्त माध्यम है. यहां पांच रुपये में दाल-भात व सब्जी खिलायी जाती है. इन केंद्रों को नियमित खोलने, साफ-सफाई रखने की हिदायत कई बार दी गयी है. लेकिन खाना की गुणवत्ता और सफाई को लेकर लोग गंभीर नहीं दिखायी दे रहे हैं. अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपने प्रखंडों के दो दाल-भात केंद्र गोद लेकर अतिरिक्त व्यंजन के रूप में भुजिया, खीर, लड्डू, जलेबी, अंडा, पापड़, दही, फल आदि उपलब्ध करा सकते हैं. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दाल-भात केंद्रों को पक्का भवन देने को भी कहा गया है.
हर दिन के निरीक्षण के लिए इन्हें जिम्मेदारी
प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रमुख, 20 सूत्री अध्यक्ष, जिला परिषद के सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य.
एक से 31 तारीख तक का रोस्टर तैयार
जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के लिए माह के एक से 31 तारीख तक के लिए रोस्टर तैयार कर लिये गये हैं. इन सभी से केंद्रों को गोद लेकर अपने रोस्टर के दिन निरीक्षण करने के साथ-साथ अतिरिक्त व्यंजन भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement