27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हफ्ते भर में दुरुस्त करें रिम्स की सफाई व्यवस्था : निदेशक

रांची : रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, उप-निदेशक गिरिजाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएचइडी के अभियंताओं और सफाई एजेंसी के सुपरवाइजरों की बैठक हुई. इसमें निर्देश दिया गया कि बरसात शुरू होने से पहले (एक सप्ताह के अंदर) अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था व जलजमाव से निबटने की व्यवस्था पूरी कर ली जाये. […]

रांची : रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, उप-निदेशक गिरिजाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएचइडी के अभियंताओं और सफाई एजेंसी के सुपरवाइजरों की बैठक हुई. इसमें निर्देश दिया गया कि बरसात शुरू होने से पहले (एक सप्ताह के अंदर) अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था व जलजमाव से निबटने की व्यवस्था पूरी कर ली जाये. सफाई एजेंसी अन्नपूर्णा को कहा गया कि वह प्रतिदिन वार्ड व परिसर की सफाई करें. अस्पताल व परिसर में गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. अस्पताल परिसर में दवा, उपकरण की आपूर्ति करनेवाले आपूर्तिकर्ता इधर-उधर कचरा नहीं फैलायें, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी मेडिकल ऑफिसर स्टोर डॉ रघुनाथ को दी गयी है. वे यह देखेंगे कि किस स्थान पर ऐसे अनावश्यक समान को डंप किया जा सकता है.
ट्रॉली में ढंक कर ले जायें बॉयो वेस्ट : रिम्स निदेशक ने निर्देश दिया कि वार्ड से निकलने वाले बॉयो वेस्ट को ढंक कर ले जाया जाये. अस्पताल में आनेवाले मरीज व उनके परिजन इसके संपर्क में न आने पायें. ट्राॅली ले जानेवाले कर्मचारी यूनिफाॅर्म व आइकार्ड के साथ हो, जिससे उनकी पहचान हो सके कि वह एजेंसी के कर्मचारी हैं. एजेंसी को यूनिफाॅर्म व आइकार्ड जारी करने का निर्देश दिया गया.
सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाये : बैठक में पीएचइडी को सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया है. इसके अलावा अस्पताल परिसर में कहीं जलजमाव नहीं हो इसको भी सुनिश्चित करने को कहा गया. यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बरसात में जलजमाव की स्थिति ज्यादा होती है, जिससे संक्रामक रोग होने की संभावना बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें