28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के इंटर आर्ट्स के विद्यार्थी डीयू में नहीं ले सके नामांकन

रांची : इंटरमीडिएट कला संकाय के विद्यार्थी स्नातक में नामांकन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश के अन्य विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके. दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए सात जून तक ही पंजीयन की तिथि निर्धारित की गयी थी. विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में […]

रांची : इंटरमीडिएट कला संकाय के विद्यार्थी स्नातक में नामांकन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश के अन्य विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके. दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए सात जून तक ही पंजीयन की तिथि निर्धारित की गयी थी.
विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. झारखंड में इंटर कला संकाय का रिजल्ट 27 जून को जारी किया जायेगा. राज्य में इतने विलंब से कभी भी रिजल्ट जारी नहीं हुअा है. विलंब से रिजल्ट जारी होने के कारण राज्य के विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके. विद्यार्थी राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय में तो नामांकन से वंचित हो ही गये, झारखंड के विश्वविद्यालयों में भी नामांकन लेने में परेशानी होगी.
राज्य के विश्वविद्यालय में इस वर्ष स्नातक में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन जमा हो रहा है. रांची विश्वविद्यालय में 30 जून तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. ऐसे में इंटर कला की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने के लिए मात्र तीन दिन का समय मिलेगा.
राज्य में इंटर तीनों संकाय की परीक्षा एक साथ आठ जून को शुरू हुई थी. साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट सात जून को जारी कर दिया गया था, जबकि कला संकाय का रिजल्ट 20 दिन बात 27 जून को जारी किया जा रहा है. झारखंड के अलावा देश के लगभग सभी व प्रमुख परीक्षा बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. कई राज्यों में मई के प्रारंभ में ही इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया था.
दो अप्रैल को समाप्त हुई परीक्षा, 14 मई से मूल्यांकन
इंटर कला संकाय की परीक्षा दो अप्रैल को समाप्त हुई, जबकि मूल्यांकन 14 मई से शुरू हुआ. मूल्यांकन 20 जून तक चला. कई मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक की कमी के कारण उत्तरपुस्तिका पड़ी रही. बाद में राज्य के विभिन्न जिलों से उत्तरपुस्तिका रांची मंगायी गयी. दो शिफ्ट में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कराया गया. इसके बाद जाकर 27 जून को रिजल्ट जारी करना संभव हो पाया.
तिथि बढ़ी, तो प्रभावित होगी पढ़ाई
रांची विश्वविद्यालय ने नामांकन से लेकर कक्षा संचालन की तिथि घोषित कर दी है. कक्षा एक अगस्त से शुरू होगी. ऐसे में अगर नामांकन की तिथि में बदलाव किया जाता है, तो कक्षा संचालन की तिथि भी बढ़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें