Advertisement
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद विवि में आठ कमेटी गठित
प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यों के बेहतर संचालन के लिए कमेटी गठित रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यों के बेहतर संचालन के लिए आठ अलग-अलग कमेटी गठित की गयी. कमेटी वर्ष 2018-19 के लिए गठित की गयी है. इन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. इन्हें अलग-अलग कार्यों का संचालन करना […]
प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यों के बेहतर संचालन के लिए कमेटी गठित
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यों के बेहतर संचालन के लिए आठ अलग-अलग कमेटी गठित की गयी. कमेटी वर्ष 2018-19 के लिए गठित की गयी है. इन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. इन्हें अलग-अलग कार्यों का संचालन करना होगा. कमेटी के अध्यक्ष कुलपति डॉ एसएन मुंडा होंगे.
वनस्पति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष आरके झा, राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ जी बाखला, डीओ एनके महतो, जनजातीय भाषा विभाग के टीएनएस मुंडा, मानव शास्त्र विभाग के डॉ अभय सागर मिंज, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील कुमार व एक आर्किटेक्ट को सदस्य बनाया गया है.
रोस्टर क्लियरेंस कमेटी के अध्यक्ष कुलपति होंगे. इसके अलावा कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी सदस्य सचिव होंगे. सामाजिक विज्ञान के डीन डॉ दिनेश तिर्की, डीन साइंस डॉ भोला तिर्की, इतिहास विभाग के डॉ सुधा सिन्हा, ऊर्दू विभागाध्यक्ष डॉ मो अयूब, वनस्पति शास्त्र विभाग की डॉ मालती केरकेट्टा व डॉ आइपी गुप्ता को सदस्य बनाया गया है.
117 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कमेटी गठित
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 117वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भी कमेटी गठित की गयी है. कमेटी का समन्वयक जंतु विज्ञान विभाग के अनुराग त्रिपाठी को बनाया गया है. डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी, भूगोल विभाग के डॉ अभय कृष्ण सिंह, अंग्रेजी के डॉ विनय भरत, राजनीति शास्त्र की डॉ रीता नंद, गणित की डॉ अनिता कुमारी, दर्शनशास्त्र की डॉ आभा झा, एजुकेशन की डॉ आशा कुमारी गुप्ता और डॉ संजय सिंह को सदस्य बनाया गया है. विवि में पद सृजन समिति, वीमेंस सेल, अनुशासन समिति व पुस्तकालय समिति का भी गठन किया गया है.
विश्वविद्यालय का एकेडमिक कैलेंडर जारी
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के सत्र 2018-19 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. विवि द्वारा वर्ष 2018-19 में नामांकन से लेकर परीक्षा तक की संभावित तिथि घोषित कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement