Advertisement
बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन भी हो जायेंगे स्मार्ट, जानें कैसे
राजेश कुमार -होने जा रहा बड़ा बदलाव रांची : बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. बीएसएनएल रांची में नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) योजना पर तेजी से काम कर रहा है. इसके बाद साधारण लैंडलाइन फोन भी स्मार्ट लैंडलाइन में बदल जायेगा. इसके लिए सभी टेलीफोन एक्सचेंजों को अपग्रेड किया जा रहा है. […]
राजेश कुमार
-होने जा रहा बड़ा बदलाव
रांची : बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. बीएसएनएल रांची में नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) योजना पर तेजी से काम कर रहा है. इसके बाद साधारण लैंडलाइन फोन भी स्मार्ट लैंडलाइन में बदल जायेगा. इसके लिए सभी टेलीफोन एक्सचेंजों को अपग्रेड किया जा रहा है.
फिलहाल, रांची में बीएसएनएल के कुल 33 एक्सचेंज हैं. दो माह के भीतर इन सभी एक्सचेंजों को नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क में बदल दिया जायेगा. इसके लिए सभी जरूरी उपकरण आ चुके हैं. इस पर तेजी से काम होगा. फिलहाल, रांची में बीआइटी और सीएमपीडीआइ एक्सचेंज को एनजीएन में बदला जा चुका है.
सीयूजी की तरह काम करेगा : एनजीएन में बदले जाने के बाद लैंडलाइन सेवा में काफी सहूलियत मिलेगी. यह सीयूजी की तरह काम करेगा. इसमें आपस में बात करने पर कॉल पूरी तरह से फ्री होगा. पूरे भारत में कहीं भी आसानी से बात होगी. लैंडलाइन के साथ-साथ मोबाइल नंबर को भी जोड़ सकते हैं. घर में नहीं रहने पर लैंडलाइन में आने वाले कॉल को मोबाइल पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
प्रीपेड होगी सर्विस : यह सेवा प्रीपेड होगी. कन्वर्जेंट काॅन्फ्रेंस की सुविधा होगी. कोई व्यक्ति कहीं भी ऑडियो और वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर सकेगा. अधिकतम 30 व्यक्ति से काॅन्फ्रेंस कर सकेंगे.
नहीं बदलेगा फोन नंबर : खास फायदा यह होगा कि घर बदलने पर फोन नंबर नहीं बदलेगा. यानी शहर के किसी भी कोने में चले जायें, नंबर वही रहेगा. लैंडलाइन के किसी भी रूट में खराबी आती है, तब भी निर्बाध आपूर्ति होगी. इससे मॉनिटरिंग आसान हो जायेगा.
दो माह में रांची के सभी एक्सचेंज को एनजीएन में बदल दिया जायेगा. खास बात यह है कि इससे लैंडलाइन के ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलेगी.
अरबिंद प्रसाद, महाप्रबंधक,
बीएसएनएल, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement