Advertisement
रांची : इंडियन ओवरसीज बैंक हुंदूर में 7.9 लाख रुपये की डकैती, बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
रांची/पिठोरिया : पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की हुंदूर शाखा में अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना कर 7.19 लाख रुपये की डकैती कर ली. घटना शुक्रवार (दिन के करीब 1.10 बजे) की है. तीन बाइक पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने महज तीन मिनट में […]
रांची/पिठोरिया : पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की हुंदूर शाखा में अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना कर 7.19 लाख रुपये की डकैती कर ली. घटना शुक्रवार (दिन के करीब 1.10 बजे) की है.
तीन बाइक पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने महज तीन मिनट में घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद कुछ अपराधी पिठोरिया और कुछ चंदवे चौक से ओरमांझी की ओर भाग निकले. इस मामले में पिठोरिया थाना में केस दर्ज किया गया.
बताया जाता है कि सभी अपराधी उलातू की ओर से आये और बैंक के गेट के पास बाइक खड़ा कर अंदर जाने लगे. इस दौरान बैंक के गार्ड रता उरांव ने उक्त लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने उन्हें हथियार के बल पर कब्जा में लिया. इसके बाद पिस्टल के बट से सिर में हमला कर घायल कर दिया और उनकी बंदूक छीन कर बैंक की छत पर फेंक दिया. हमले से गार्ड बेहोश हो गया. इसके बाद सभी बैंक के अंदर चले गये.
अंदर पहुंचते ही बदमाशों ने तीन बैंक कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. सबसे पहले उनका मोबाइल फोन ले लिया और धमकी दी कि अगर कोई भी अपनी जगह से हिलेगा, तो गोली मार देंगे. इसके बाद तीन लुटेरे कैस काउंटर की ओर गये और वहां रखे सात लाख 19 हजार रुपये लेकर चलते बने. घटना के वक्त बैंक में 15-20 ग्राहक मौजूद थे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं थीं. बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के समय बैंक के सारे कर्मचारी काफी डरे-सहमे थे.
ग्राहकों ने बताया : ग्राहकों ने बताया कि एक अपराधी ने सहायक प्रबंधक मनीष कुमारी को पिस्तौल दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया. इसी बीच क्लार्क अजीत कुमार ने अलार्म बजाया, परंतु प्रबंधक को अपराधियों ने धमका कर अलार्म बंद करवा दिया. इसके बाद कैशियर पूनम कुजूर के केबिन में जाकर बदमाशों ने हथियार के बल पर सात लाख 19 हजार रुपये ले लिये.
सीसीटीवी फुटेज की जांच की
घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक सिक्यूरिटी ऑफिसर अभिनंदन कुमार व मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मोतीलाल घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना के बाद सूचना मिलते ही पिठोरिया थाना प्रभारी लालजी यादव, डीएसपी मुख्यालय अमित कच्छप, डीएसपी सदर विकास श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित कुछ थानेदार बैंक पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के दौरान कुछ अपराधियों का चेहरा गमझा से ढंका हुआ और कुछ का खुला सामने आया है.
पुलिस घटना में शामिल अपराधियों के बारे जानकारी एकत्र कर रही है. अपराधियों के बारे में सुराग एकत्र कर छापेमारी के लिए मुख्यालय डीएसपी अमित कच्छप के नेतृत्व में दो थाना प्रभारी को मिला कर एक टीम का गठन किया है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अजीत पीटर डुंगडुंग, ग्रामीण एसपी रांची
ओरमांझी के बैंक ऑफ इंडिया में थी चोरी की योजना
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर के समीप एक शराब अड्डे से 16 जून को राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर के कथित चोर गिरोह का सदस्य अमानुल्लाह को गिरफ्तार किया गया था.
पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया है कि रांची के ओरमांझी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में करोड़ों की चोरी की योजना थी. चोर गिरोह के सदस्य ओरमांझी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में करोड़ों की चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इसके पूर्व बैंक शाखा की रेकी भी की जा चुकी थी. ईद को लेकर 16 व 17 जून को बैंक बंद था. इस क्रम में चोर गिरोह के सदस्य बैंक में घटना को अंजाम देनेवाले थे. पुलिस अमानुल्लाह से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement