Advertisement
शहरी स्वच्छता के लिए झारखंड को मिला स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड
राज्य शहरी विकास अभिकरण की ओर से भेजे गये तीन प्रस्ताव चयनित हुए रांची : शहरी स्वच्छता के लिए झारखंड को स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित स्कॉच समिट समारोह में राज्य के नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने सम्मान प्राप्त किया. राज्य शहरी विकास अभिकरण […]
राज्य शहरी विकास अभिकरण की ओर से भेजे गये तीन प्रस्ताव चयनित हुए
रांची : शहरी स्वच्छता के लिए झारखंड को स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित स्कॉच समिट समारोह में राज्य के नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने सम्मान प्राप्त किया. राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा भेजे गये तीन प्रस्ताव का चयन किया गया था.
डायरेक्टरेट ऑफ म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से भेजे गये प्रस्ताव स्ट्रैटिजिक प्लानिंग एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ पीमे-यू को भी अवार्ड के लिए चयनित किया गया था. स्कॉच अवार्ड फॉर गवर्नेंस 2018 के तहत स्वच्छता अर्बन हाउसिंग के क्षेत्र में किये गये प्रयास के लिए झारखंड को स्कॉच आर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया.
इसके अलावा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र को भी स्क्रैप फेस्टिवल और स्वच्छता उड़नदस्ता के लिए सम्मानित किया गया. कुल मिलाकर झारखंड को पांच स्कॉच अवार्ड मिले. नगर विकास विभाग की ओर से स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी की सोशल डेवलपमेंट एक्सपर्ट अंजली तिग्गा और डायरेक्टरेट ऑफ म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से राजन ने नयी दिल्ली में इस सम्मान को स्वीकार किया.
इन प्रयासों के लिए मिला सम्मान
गूगल टॉयलेट लोकेटर
प्रदेश के दूसरे शहरों से आनेवाले लोगों या राज्य के बाहर से या फिर ग्रामीण इलाकों से शहर में पहुंचने वाले लोगों को शौचालय खोजने में आसानी के लिए शहरी सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों के निजी शौचालयों को भी गूगल लोकेटर से जोड़ा गया.
रिवर्स वेंडिंग मशीन
पानी या शीतल पेय पदार्थों के इस्तेमाल के बाद यहां-वहां फेंके जाने वाले बोतलों को रिवर्स वेंडिंग मशीन में डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रांची, जमशेदपुर और धनबाद में रिवर्स वेंडिंग मशीन लगायी गयी. मशीन में बोतल डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ऑफर कूपन भी दिये गये.
स्किल डेवलपमेंट सेंटर कम कम्यूनिटी टॉयलेट्स
स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए शहरों में सामुदायिक शौचालय के भवनों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गयी. वहां लोग विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए प्रशिक्षण भी ले रहे हैं. इसके साथ ही वहां से किराये के रूप में आनेवाली राशि से सामुदायिक शौचालयों का रख-रखाव और साफ-सफाई सुनिश्चित की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement