रांचीः झारखंड राज्य वन विकास निगम ने केंदू पत्ते की निविदा की शर्त को एक दिन पहले बदल दिया. 24 मई को निविदा खोली जानी थी. 22 मई को इसमें संशोधन कर 23 मई को विज्ञापन प्रकाशित करवाया. पहले केंदू पत्ते की नीलामी लॉट (प्रचयवार) के हिसाब से होनी थी. शुद्धि पत्र में जिक्र कर दिया गया कि निविदा इकाइवार भी दी जासकती है.
316 लॉट का होता है टेंडर
राज्य में केंदू पत्ते के 316 लॉट का टेंडर होता है. पिछले साल 150 लॉट केंदू पत्ता की नीलामी हो पायी थी. इस बार अब तक 110 लॉट का टेंडर हो पाया है. केंदू पत्ता संग्रह का यह अंतिम समय है. केंदू पत्ता संग्रहण का काम मूल रूप से 15 अप्रैल से 10 जून तक होता है. पलामू क्षेत्र में 25 मई से 10 जून तक केंदू पत्ते की नीलामी होती है.
क्या है प्रावधान
टेंडर में बदलाव बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के बाद हो सकता है. इसके लिए केंदू पत्ता विक्रय समिति की अनुमति भी जरूरी है. टेंडर में कम से कम सात दिन पहले बदलाव का प्रावधान है.