21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों, शिक्षकों व अधिकारियों ने किया योग

सिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिल्ली स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप सदस्य वीणा देवी, गौतम कृष्ण साहू, बीडीअो उदय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पंतजलि योग समिति के प्रशिक्षकों ने शिविर में सरकार के निर्देश के मुताबिक तय किये गये योग का अभ्यास […]

सिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिल्ली स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप सदस्य वीणा देवी, गौतम कृष्ण साहू, बीडीअो उदय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पंतजलि योग समिति के प्रशिक्षकों ने शिविर में सरकार के निर्देश के मुताबिक तय किये गये योग का अभ्यास कराया. जिसमें ग्र्रीवा चालन, कटिचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, वक्रासन, भुजंगासन,

मकरासन, सेतुबंध आसन, पवन मुक्तासन, शवासन का अभ्यास कराया गया. इसके अलावे कपालभाती, नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम आदि भी कराये गये. योग प्रशिक्षक कृष्ण कुमार महतो, राजेंद्र प्रसाद महतो, श्याम सुंदर महतो व पतित पावन महतो ने योग कराया. अंत में संकल्प व शांति पाठ के साथ योग शिविर का समापन हुआ. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन चौधरी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुदामा मिश्रा, व्यवसायी संघ के गोपाल केडिया, बीस सूत्री के अध्यक्ष प्रो ललित महतो, सीनियर सिटीजन के प्रखंड अध्यक्ष रतन लाल महतो, सिल्ली पंचायत के मुखिया सुरेश मुंडा, भरत सिंह, गायत्री कुमारी, सेवानिवृत्त कर्नल सत्यानंद चौधरी, वैद्यनाथ मिस्त्री, जगत पाल महतो, रखोहरि महतो, पानो देवी व बंसत कुमार महतो आदि मौजूद थे.

शिविर में केवल स्कूली बच्चे ही आये : प्रखंड स्तरीय योग शिविर में स्कूली बच्चों, अधिकारियों व योग प्रशिक्षकों के साथ मंच पर बैठे करीब 30 लोगों के अलावे एक भी दूसरा व्यक्ति नहीं था. शिविर में आमंत्रित किये गये प्रोजेक्ट स्कूल, एसएस हाइस्कूल, एनसीसी कैडेट, ग्राम विकास स्कूल, डीएवी व उर्सुलाइन स्कूल के बच्चे व उनके कुछ शिक्षक ही योग शिविर में थे.
आधे घंटे देर से शुरू हुआ समारोह
सरकारी आदेश के मुताबिक योग शिविर सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होना था, लेकिन छह बजे प्रारंभ हुआ. वहीं शिविर समाप्त होने से पहले ही स्कूली बच्चे उठ कर चले गये.
बुद्धा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम :
सिल्ली. बुद्धा इंस्टीट्यूट अॉफ सोशल हेल्थ इन्वोरमेंटल एंड वेलफेयर एडस सोसाइटी कोकर के तत्वावधान में बुद्धा पब्लिक स्कूल परिसर में योग दिवस का आयोजन किया गया. योग प्रशिक्षक मौसम कुमार ने स्कूली बच्चों व शिक्षकों को योग व आसनों का अभ्यास कराया. संस्था के अध्यक्ष जयंत कुमार ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम कला है. यह जीवन में सुख, स्वास्थ्य व शांति में सहायक है. प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार ने भी योग का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें