सिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिल्ली स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप सदस्य वीणा देवी, गौतम कृष्ण साहू, बीडीअो उदय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पंतजलि योग समिति के प्रशिक्षकों ने शिविर में सरकार के निर्देश के मुताबिक तय किये गये योग का अभ्यास कराया. जिसमें ग्र्रीवा चालन, कटिचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, वक्रासन, भुजंगासन,
मकरासन, सेतुबंध आसन, पवन मुक्तासन, शवासन का अभ्यास कराया गया. इसके अलावे कपालभाती, नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम आदि भी कराये गये. योग प्रशिक्षक कृष्ण कुमार महतो, राजेंद्र प्रसाद महतो, श्याम सुंदर महतो व पतित पावन महतो ने योग कराया. अंत में संकल्प व शांति पाठ के साथ योग शिविर का समापन हुआ. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन चौधरी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुदामा मिश्रा, व्यवसायी संघ के गोपाल केडिया, बीस सूत्री के अध्यक्ष प्रो ललित महतो, सीनियर सिटीजन के प्रखंड अध्यक्ष रतन लाल महतो, सिल्ली पंचायत के मुखिया सुरेश मुंडा, भरत सिंह, गायत्री कुमारी, सेवानिवृत्त कर्नल सत्यानंद चौधरी, वैद्यनाथ मिस्त्री, जगत पाल महतो, रखोहरि महतो, पानो देवी व बंसत कुमार महतो आदि मौजूद थे.