Advertisement
रांची : धूप और बारिश में लगातार 15 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं कांटाटोली चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान
फ्लाइओवर के लिए मकान और दुकान के साथ ट्रैफिक पोस्ट भी तोड़ दिया प्रशासन ने रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए चार जून को कई मकानों और दुकानों को तोड़ दिया गया. इसी क्रम में कांटाटोली चौक पर बने ट्रैफिक पोस्ट को भी तोड़ दिया गया है. इसके बाद से ही यहां तैनात ट्रैफिक […]
फ्लाइओवर के लिए मकान और दुकान के साथ ट्रैफिक पोस्ट भी तोड़ दिया प्रशासन ने
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए चार जून को कई मकानों और दुकानों को तोड़ दिया गया. इसी क्रम में कांटाटोली चौक पर बने ट्रैफिक पोस्ट को भी तोड़ दिया गया है. इसके बाद से ही यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ गयी.
कांटाटोली चौक पर 6-1 का बल तैनात है. इनमें एएसआइ सदानंद कुमार, हवलदार मो बाबर हुसैन, सिपाही अजीत कुमार राय, राजो कुमार, राकेश कुमार मो तौफिक खान और उदय सिंह शामिल हैं.
सुबह 6:00 बजे से ही कांटाटोली चौक पर इनकी तैनाती हो जाती है. लगातार 15 घंटे की ड्यूटी करने के बाद ये लोग रात 9:00 बजे खाली होते हैं. ट्रैफिक पोस्ट तोड़े जाने के बाद से ये लोग कड़ी धूप और बारिश में ड्यूटी देने को विवश हैं. यातायात विभाग की ओर से इस बार छाता, चश्मा, इलेक्ट्राॅल पाउडर या ग्लूकोज आदि की व्यवस्था भी नहीं की गयी है.
पीक आवर में होती है सबसे ज्यादा परेशानी
कांटाटोली चौक पर सुबह सात बजे से ही स्कूल बसों का अाना-जाना शुरू हो जाता है. उस दौरान बड़े ट्रक भी यहां से गुजरते हैं. ऐसे में रोड जाम की समस्या बनी रहती है. इसे रेगुलेट करने के लिए यहां तैनात पुलिसकर्मी छह बजे तक आ जाते हैं.
सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे और शाम में 6:00 बजे से 7:30 बजे तक पीक आवर होता है. एएसआइ सदानंद कुमार कांटाटोली चौक पर 25 मई से तैनात हैं. उन्होंने बताया कि यहां पहले दो शिफ्ट में काम होता था. उस समय 4-1 का बल यहां तैनात होता था. अब एक ही शिफ्ट में काम होता है, जिससे थोड़ी परेशानी हो रही है.
वाटर प्यूरीफायर वाले दे जाते हैं पानी के दो जार
एएसआइ सदानंद कुमार ने बताया कि यहां तैनात जवानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. वाटर प्यूरीफायर कंपनी वाले दिन भर में दो जार पानी मुहैया करा देते हैं. इससे पानी की समस्या का निदान हो जाता है.
कई बार यहां राहगीर भी पानी लेने आ जाते हैं. उन्हें भी बोतल में भर कर पानी दिया जाता है. बाबर खान ने बताया कि चार जून को भूमि अधिग्रहण के लिए तोड़फोड़ हुई थी. उस दौरान रमजान चल रहा था. अभियान के दौरान ट्रैफिक पोस्ट तोड़ दिये जाने के कारण उन्हें और सिपाही तौफिक खान को काफी परेशान हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement