28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : काम कराये बिना निकाली राशि दोषियों पर कार्रवाई का आदेश

रांची : गुमला के मालम पंचायत के मुखिया श्यामल टोप्पो व अन्य के द्वारा बिना ग्राम सभा के गलत तरीके से योजनाओं की स्वीकृति और काम कराये बिना ही राशि निकासी के मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव रमाकांत सिंह ने जल्द से जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. इस मामले […]

रांची : गुमला के मालम पंचायत के मुखिया श्यामल टोप्पो व अन्य के द्वारा बिना ग्राम सभा के गलत तरीके से योजनाओं की स्वीकृति और काम कराये बिना ही राशि निकासी के मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव रमाकांत सिंह ने जल्द से जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. इस मामले में नोडल अधिकारी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन में गड़बड़ी सामने आयी है. सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य दोषियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. श्री सिंह मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे.
अनुकंपा पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूरी
ग्रामीण डेयरी सह दुग्ध शीतक केंद्र, लोहरदगा में चतुर्थवर्गीय पद पर कार्यरत चारूचंद्र भगत की मृत्यु 2013 में सेवाकाल में हो गयी थी. लेकिन अब तक इनके परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं मिली है. इस पर नोडल अधिकारी ने बताया कि उनके पुत्र संजीत भगत को नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. विभागीय सचिव के अनुमोदन के बाद नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा.
मानदेय भुगतान नहीं करनेवाली एजेंसी पर हो कार्रवाई
गढ़वा के रेशभ सिंह जेबीएनएल में 2010 से कार्यरत हैं. जून 2017 से मानदेय का भुगतान नहीं होने की वजह से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में ऊर्जा विभाग के नोडल अधिकारी ने आवंटन नहीं होने की बात कही. संयुक्त सचिव ने कहा कि ऐसे मामले में पूर्व में भी मुख्यमंत्री के सचिव ने निर्देश दिया है कि इस तरह की एजेंसी पर कार्रवाई करें. इस मामले में उच्च स्तरीय बैठक कर ठोस निर्णय लें. यह पूरे राज्य की बड़ी समस्या बनती जा रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें