Advertisement
रांची : फार्मासिस्टों ने फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष व रजिस्ट्रार का घेराव किया
रांची : अनुभव के आधार पर राज्य के फार्मासिस्टों को निबंधित करने की मांग को लेकर मंगलवार को फार्मासिस्टों ने फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन व रजिस्ट्रार का घेराव किया. मोरहाबादी में सभी फार्मासिस्ट रैली के रूप में बरियातू फार्मेसी कॉलेज पहुंचे. रैली का नेतृत्व झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा प्रधान ने किया. […]
रांची : अनुभव के आधार पर राज्य के फार्मासिस्टों को निबंधित करने की मांग को लेकर मंगलवार को फार्मासिस्टों ने फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन व रजिस्ट्रार का घेराव किया.
मोरहाबादी में सभी फार्मासिस्ट रैली के रूप में बरियातू फार्मेसी कॉलेज पहुंचे. रैली का नेतृत्व झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा प्रधान ने किया. फार्मासिस्टों ने कहा कि बिहार में अनुभव के आधार पर 4000 फार्मासिस्ट मान्यता प्राप्त हैं. लेकिन, झारखंड में निबंधन आज तक नहीं हुआ है. झारखंड में 3000 डिप्लोमा प्राप्त फार्मासिस्ट हैं.
इनमें दो हजार नौकरी कर रहे हैं. जबकि, यहां 12 हजार रिटेल और 6000 होलसेल काउंटर है. एक हजार फार्मासिस्ट इन 12 हजार दवा काउंटर को कैसे संभालेंगे. कृष्णा प्रधान के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ वार्ता भी हुई. फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन टीपी वर्णवाल व फार्मेसी कॉलेज के रजिस्ट्रार कौशलेंद्र ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
साकारात्मक परिणाम निकले इसका हरसंभव प्रयास किया जायेगा. इधर, फार्मासिस्टों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाता है तो राज्य के सारे फार्मासिस्ट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. घेराव कार्यक्रम में उमेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार, सुभाषचंद्र, लक्ष्मीकांत गुप्ता समेत काफी संख्या में फार्मासिस्ट शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement