21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : होटल में बिना लाइसेंस के चल रहा था बार, छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

रांची : गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ अंजलि यादव ने मंगलवार को देर शाम होटल युवराज और युवराज पैलेस में छापामारी की. एसडीओ के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर भी शामिल थे. छापामारी के दौरान पाया कि उक्त दोनों होटलों में बिना लाइसेंस के बार संचालित हो रहे थे. अधिकारियों की टीम ने दोनों होटलों […]

रांची : गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ अंजलि यादव ने मंगलवार को देर शाम होटल युवराज और युवराज पैलेस में छापामारी की. एसडीओ के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर भी शामिल थे. छापामारी के दौरान पाया कि उक्त दोनों होटलों में बिना लाइसेंस के बार संचालित हो रहे थे.
अधिकारियों की टीम ने दोनों होटलों से बड़ी संख्या में बीयर व ह्विस्की बरामद की है. मौके पर एसडीओ ने उत्पाद विभाग की टीम व डोरंडा थाना को भी बुलाया. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी जब्त की गयी शराब की सूची तैयार कर रहे हैं. दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि दोनों होटलों का उत्पाद लाइसेंस पिछले 21 मई 2018 को ही खत्म हो चुका था. युवराज होटल से 193 लीटर बीयर व 146 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है, जबकि युवराज पैलेस कुल 690 लीटर विदेशी शराब और बीयर जब्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें