रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और प्रवीण प्रभाकर ने भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ झामुमो सहित विपक्षी पार्टियों के स्टैंड को खारिज किया है़ श्री शाहदेव ने कहा है कि झामुमो झूठ बोल रहा है़
जनता को बरगलाने की कोशिश हो रही है़ जेएमएम का झूठ नंबर एक है कि झामुमो बता रहा है कि निजी उपयोग और उद्योगों के लिए होगा भूमि का अधिग्रहण होगा, लेकिन सच्चाई है कि सरकारी योजनाओं जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़क, पुल, बिजली सब स्टेशन आदि के लिए जरूरत पड़ने पर ही अधिग्रहण होगा़ झूठ नंबर-टू है कि सामाजिक प्रभाव आकलन के प्रावधान को हटाने से जमीन लूट में छूट मिलेगी, जबकि सच्चाई है कि ग्रामसभा या स्थानीय प्राधिकार के परामर्श के बिना अधिग्रहण नहीं होगा़
तीसरा झूठ है कि उद्योगपतियों के लिए जमीन की लूट होगी, वहीं सच्चाई है कि निजी उद्योग को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा़ इधर, श्री प्रभाकर ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण संशोधन के खिलाफ आंदोलन फ्लॉप होने के डर से विपक्ष ने शहीदों के नाम का सहारा लेना शुरू कर दिया है़ सिदो-कान्हो के हूल दिवस को आंदोलन का हिस्सा बना दिया है़ इससे झारखंडी जनभावना आहत हुई है़
इसके लिए विपक्ष जनता से माफी मांगे और इस घोषणा को वापस ले़ श्री प्रभाकर ने कहा कि विपक्ष को पता है कि उसके विरोध में कोई दम नहीं है़ सरकार के खिलाफ जनता को बरगलाने के लिए विपक्ष झूठ का सहारा ले रहा है़ विपक्ष को गरीब आदिवासी-मूलवासी की चिंता नहीं है़ पहले पंचायत स्तर पर बनने वाले स्कूल, अस्पताल, सड़क आदि के लिए भूमि अधिग्रहण करने में काफी दिक्कत आती थी़ विपक्ष झूठ की खेती और शहीदों का अपमान बंद करे़