गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल मिलेगा इलाज
Advertisement
रिम्स का ट्रॉमा सेंटर तीन महीने में हो जायेगा शुरू
गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल मिलेगा इलाज राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में बना ट्रॉमा सेंटर अगले तीन महीने में शुरू हो जायेगा. इसके बाद गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल इलाज मिलना शुरू हो जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने इस सेंटर को संचालित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ट्रॉमा […]
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में बना ट्रॉमा सेंटर अगले तीन महीने में शुरू हो जायेगा. इसके बाद गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल इलाज मिलना शुरू हो जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने इस सेंटर को संचालित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही यहां डॉक्टरों, नर्सों और पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
रांची : रिम्स के नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर में कुल 100 बेड होंगे. इसमें 50 बेड ट्रॉमा
के मरीजों के लिए होंगे. वहीं, 50 बेड इमरजेंसी के लिए होंगे. ट्रॉमा सेंटर के भवन में चार फ्लोर बनाये गये
हैं. ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड होगी, जहां आवश्यकता होने पर मरीजों को भर्ती किया जायेगा. फर्स्ट फ्लोर पर ऑपरेशन थिएटर और कांफ्रेंस हॉल होगा. थर्ड और फोर्थ फ्लोर पर किस तरह की चिकित्सा सुविधाएं स्थापित की जायेंगी, इस पर अभी विचार किया जा रहा है. जल्द ही उपकरणों की भी खरीदारी होगी. इसके बाद उपकरणों को इंस्टॉल करने का काम शुरू होगा.
इस ट्राॅमा सेंटर को शुरू करने के लिए डॉक्टर समेत 125 कर्मचारियों की जरूरत है. इस लिहाज से ट्रॉमा सेंटर के लिए अलग से डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली की जायेगी. पद सृजन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही इस संबंध में विज्ञापन का भी प्रकाशन कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार ट्रॉमा सेंटर के लिए अलग से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की जायेगी. टीम में न्यूरो सर्जन, फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, एनेस्थिसिया सहित अन्य डॉक्टर शामिल होंगे. यहां तीन शिफ्ट में 12-12 चिकित्सकों की टीम तैनात की जायेगी.
रिम्स प्रबंधन ने शुरू कर दी हैं तैयारियां
ट्रॉमा सेंटर के लिए बनायी जायेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की अलग टीम
प्रशिक्षित नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ की भी बहाली की जायेगी
पद सृजन का कार्य पूरा जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा इसका विज्ञापन
हमारी पूरी कोशिश है कि अगले तीन महीनों में ट्रॉमा सेंटर को शुरू कर दिया जाये. डॉक्टरों, नर्स और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. उपकरणों की खरीद भी जल्द होनेवाली है.
डॉ. विवेक कश्यप, अधीक्षक, रिम्स
रिम्स के मुख्य भवन से जुड़ा है ट्रॉमा सेंटर
ट्राॅमा सेंटर को रिम्स के मुख्य भवन से जोड़ दिया गया है, ताकि मरीजों को भर्ती करने एवं अन्य जांच में किसी तरह की परेशानी न हो. दोनों भवन को जोड़ने के लिए 40 फीट चौड़ी ओवर ब्रिज गैलरी बनायी गयी है. इससे मरीजों को रिम्स के मुख्य भवन से होते हुए ट्रॉमा सेंटर आने में सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement