रांची स्थित सीपेट देश का 31वां प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान
Advertisement
प्लास्टिक एवं संबद्ध इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए 27 जून तक आवेदन
रांची स्थित सीपेट देश का 31वां प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान इस प्रवेश परीक्षा से पहली बार झारखंड के सेंट्रल इंस्टीट्यूट अॉफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग, हेहल रांची में होगा दाखिला रांची : प्लास्टिक इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए एक जुलाई 2018 को प्रवेश परीक्षा होगी. इस प्रवेश परीक्षा से पहली बार झारखंड के सेंट्रल इंस्टीट्यूट अॉफ […]
इस प्रवेश परीक्षा से पहली बार झारखंड के सेंट्रल इंस्टीट्यूट अॉफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग, हेहल रांची में होगा दाखिला
रांची : प्लास्टिक इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए एक जुलाई 2018 को प्रवेश परीक्षा होगी. इस प्रवेश परीक्षा से पहली बार झारखंड के सेंट्रल इंस्टीट्यूट अॉफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग, हेहल रांची में भी दाखिला लिया जायेगा. प्रवेश परीक्षा के लिए 27 जून तक अॉनलाइन आवेदन दिया जा सकता है. आवेदन करने की सुविधा सभी प्रज्ञा केंद्रों में भी दी गयी है. रांची स्थित सीपेट देश का 31वां प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान है. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा अौर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन देश भर में सीपेट द्वारा किया जायेगा. सीपेट में एक अगस्त से नया सत्र शुरू किया जायेगा. रांची में सीपेट पिस्का मोड़ काजु बगान हेहल में बनाया गया है.
पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए रखी गयी योग्यता
डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी अौर डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. यह पाठ्यक्रम तीन-तीन साल का है. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग के डेढ़ वर्षीय पाठ्यक्रम हैं. प्रवेश योग्यता स्नातक विज्ञान रसायनशास्त्र विषय है. सभी पाठ्यक्रम में 120-120 सीटें रखी गयी हैं. आवेदन अॉनलाइन कर सकते हैं. यह जानकारी निदेशक व प्रमुख अनिल कुमार सिंह ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement