उपायुक्त ने की विभागवार योजनाओं समीक्षा
Advertisement
ड्रॉप आउट बच्चों का स्कूल में नामांकन करायें : डीसी
उपायुक्त ने की विभागवार योजनाओं समीक्षा सभी निजी अस्पताल गर्भवती महिलाएं जो डिलिवरी के लिए आती हैं, उनकी रिपोर्ट बनायें ड्रॉप आउट बच्चों के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जाये रांची : डीसी राय महिमापत रे ने सोमवार को जिला में विभागवार चल रही योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर हरिजन से […]
सभी निजी अस्पताल गर्भवती महिलाएं जो डिलिवरी के लिए आती हैं, उनकी रिपोर्ट बनायें
ड्रॉप आउट बच्चों के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जाये
रांची : डीसी राय महिमापत रे ने सोमवार को जिला में विभागवार चल रही योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर हरिजन से संस्थागत प्रसव की डाटा इंट्री की जानकारी ली, जिसमें अंतर पाया गया. जिला का आंकड़ा व संबंधित पीएचसी में संस्थागत प्रसव के आंकड़े में अंतर पाया गया. इस पर डीसी ने सिविल सर्जन को कहा कि बैठक में आने से पहले अपने स्तर से पूरी तैयार कर लें. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को कहा कि ड्रॉपआउट बच्चों का स्कूल में नामांकन करायें और इसके लिए डोर-टू-डोर सर्वे भी करायें. बच्चों को विलंब से किताब न मिले, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश डीसी ने दिया है.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बैठक में आने के पहले अपने स्तर से योजनाओं की समीक्षा कर लें. डीसी ने सिविल सर्जन को कहा कि सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दें कि गर्भवती महिलाएं जो डिलीवरी के लिए आती हैं, उनकी रिपोर्ट बनायें और उपलब्ध करायें. सभी अस्पताल में बोर्ड अनिवार्य रूप से लगायें, जिसमें लिखा हुआ हो कि नवजात को जन्म के एक घंटा बाद फिडिंग कराना है, साथ ही बच्चे को वैक्सिन लगाना है. अस्पताल में इससे संबंधित शिकायत मिलते हैं, तो इसके लिए अस्पताल प्रबंधक जिम्मेदार होगा. डीसी ने सिविल सर्जन को कंट्रोल रूम स्थापित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement