ओरमांझी : ओरमांझी-सिकिदिरी पथ पर आरटीसी कॉलेज मोड़ के समीप तीन अपराधियों ने हथियार दिखा कर कार लूटने का प्रयास किया. लेकिन चालक के विरोध के कारण वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हुए. वहीं चलती कार में नोकझोंक होने के कारण कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकरायी. चालक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया व ओरमांझी थाना को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे एक अपराधी को धर दबोचा. जबकि दो भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधी के पास से एक रिवॉल्वर व दो कारतूस बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार कार चालक लालमोहन प्रजापति रामगढ़ निवासी बंटी सरदार की कार लेकर सोमवार को रांची जा रहा था. चुटूपालू घाटी जाम रहने के कारण वह सिकिदिरी होकर जा रहा था. रास्ते में उसे तीन लोग मिले.
कहा कि उनकी मां का रिम्स में अॉपरेशन हो रहा है. जाना जरूरी है. इस पर चालक ने तीनों को कार में बैठा लिया. जैसे ही कार आनंदी ग्राम पहुंची, तीनों ने रिवॉल्वर दिखा कर चालक से कार रोकने के लिए कहा. चालक के विरोध पर अपराधी भागने लगे. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में लगी है. पकड़ा गया संतोष साव (पिता विजय साव) रामगढ़ बाजार समिति के समीप रहता है. जबकि फरार राहुल कुमार व विशाल कुमार (भुरकुंडा) के रहनेवाले हैं.