रांची: अपोलो प्रबंधन डॉ सैयद एजाज हाशमी हटाने की तैयारी में है. डॉ हाशमी को एनआइए ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी और फिर छोड़ दिया था. अस्पताल प्रबंधन ने डॉ हाशमी से पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. एक सप्ताह में चिकित्सक को स्पष्टीकरण सौंपने को कहा गया है. स्पष्टीकरण के बाद उन्हें हटाने पर विचार किया जायेगा. गौरतलब है कि डॉ हाशमी अपोलो में डय़ूटी डॉक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे.
वह रिम्स के मेडिसिन विभाग में इंटर्नशिप भी कर रहे हैं. फिलहाल अपोलो प्रबंधन ने डॉ हाशमी के काम पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनका अस्पताल आना बंद हो गया है.
हटाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. पहले स्पष्टीकरण दिया गया है, इसके बाद हटाया जायेगा. उनको काम करने से रोक दिया गया है.
डॉ पीडी सिन्हा, अपोलो