रांची: एचइसी अस्पताल में शनिवार को अस्पताल कर्मी एतवा उरांव (55) के शव के साथ उनके परिजनों व सिठीओ के ग्रामीणों ने सुबह आठ से दिन के ग्यारह बजे तक प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि एतवा की मौत अस्पताल परिसर में कार्य के दौरान हुई थी. इसलिए मृतक के परिजनों को स्थायी नौकरी दी जाये.
प्रदर्शन के बाद एतवा के परिजनों व ग्रामीणों के साथ निदेशक कार्मिक शुब्रा बनर्जी की बैठक हुई. उन्होंने एतवा के पुत्र विजय कच्छप की ओर से दिये गये आवेदन को रिसिव किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचनामा रिपोर्ट आने के बाद जो न्यायोचित कदम होगा, उसे उठाया जायेगा. उनके इस आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
इसके बाद उनके शव को एचइसी के वाहन से पंचनामा के लिए रिम्स भेज दिया गया. जहां से पंचनामा होने के बाद उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मालूम हो कि शुक्रवार की रात अस्पताल परिसर में बोलेरो बैक करने के दौरान उसकी चपेट में आने से अस्पताल कर्मी एतवा उरांव की मौत हो गयी. परिजनों ने इस बात को लेकर हंगामा किया कि एतवा मुंडा की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है. इसलिए उसके परिजनों को स्थायी नौकरी प्रदान की जाये. स्व मुंडा के दो पुत्र व एक पुत्री के अलावा पत्नी ललिता कच्छप है.