27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आज से ऑनलाइन मिलने लगेगा फॉर्म

स्नातक व स्नातकोत्तर में एक साथ शुरू होगा एडमिशन, चांसलर पोर्टल से मिलेगा फार्म रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर व स्नातक में नामांकन के लिए 18 जून से फॉर्म दिया जायेगा. नामांकन के लिए फॉर्म चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा होगा. नामांकन प्रक्रिया लगभग डेढ़ माह तक चलेगी. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने […]

स्नातक व स्नातकोत्तर में एक साथ शुरू होगा एडमिशन, चांसलर पोर्टल से मिलेगा फार्म
रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर व स्नातक में नामांकन के लिए 18 जून से फॉर्म दिया जायेगा. नामांकन के लिए फॉर्म चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा होगा. नामांकन प्रक्रिया लगभग डेढ़ माह तक चलेगी. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन का विस्तृत प्राेग्राम जारी कर दिया है. विद्यार्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
सात जुलाई को नामांकन के लिए पहली लिस्ट जारी होगी. सात जुलाई को नामांकन के लिए जिन विद्यार्थियों का नाम जारी किया जायेगा, वे 13 जुलाई तक नामांकन ले सकेंगे. इसके बाद 18 जुलाई को दूसरी लिस्ट जारी होगी. दूसरी लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन 25 जुलाई तक होगा. इसके बाद भी अगर किसी विभाग या कॉलेज में सीट रिक्त रह जाती है, तो 30 जुलाई तक नामांकन पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद दो अगस्त से स्नातकोत्तर व स्नातक की कक्षा शुरू कर दी जायेगी.
नामांकन प्रक्रिया के लिए शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा. सामान्य वर्ग व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए एक सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
नामांकन के लिए अगर कोई विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं कर पाता है, तो उसे ऑफलाइन फॉर्म जमा करने का अवसर दिया जायेगा. इसके लिए विद्यार्थी को नामांकन फॉर्म चांसलर पोर्टल से डाउनलोड करना होगा. पीजी में नामांकन के लिए संबंधित विभाग व स्नातक में नामांकन के लिए कॉलेज में फॉर्म जमा करना होगा. कॉलेज फॉर्म को ऑनलाइन में कनवर्ट कर देगा.
ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में कॉलेजों को अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो विश्वविद्यालय कॉलेजों की मदद करेगा. कॉलेजों में कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं होने या कमी होने की स्थिति में विवि कॉलेजों की मदद करेगा. नामांकन के लिए रांची विवि की वेबसाइट व संबंधित काॅलेज की वेबसाइट पर चांसलर पोर्टल का लिंक दिया गया है, जिससे कि विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो.
एडमिशन प्रक्रिया की तिथि
18 जून चांसलर पोर्टल के माध्यम से मिलेगा फॉर्म
18 से 30 जून ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं
सात जुलाई फर्स्ट एडमिशन लिस्ट जारी
13 जुलाई फर्स्ट लिस्ट के एडमिशन लेने की अंतिम तिथि
18 जुलाई एडमिशन की दूसरा लिस्ट जारी
25 जुलाई दूसरी लिस्ट के एडमिशन की अंतिम तारीख
30 जुलाई शेष बची हुई सीटों पर एडमिशन
दो अगस्त क्लास शुरू
रांची विवि के इन कॉलेजों में नामांकन
रांची विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत कॉलेज हैं. रांची महिला महाविद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा, केसी भगत कॉलेज बेड़ो, मांडर कॉलेज मांडर, बिरसा कॉलेज खूंटी, पीपीके कॉलेज बुंडू, बीएस कॉलेज लोहरदगा, केओ कॉलेज गुमला, बीएनजे काॅलेज सिसई, सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में नामांकन लिया जायेगा.
रांची विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए फॉर्म 18 जून से चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दिया जायेगा. नामांकन से लेकर कक्षा शुरू होने की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस संबंध में सभी स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष व कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश जारी कर दिया गया है. नामांकन प्रक्रिया में कॉलेजों को किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मदद करेगा.
डॉ रमेश पांडेय, कुलपति रांची विवि
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए 30 जून तक मिलेगा फॉर्म
विवि में इस सत्र से चार नये वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई
विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से अॉनलाइन जमा कर सकते हैं फॉर्म
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ( डीएसपीएम विवि) में स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. विश्वविद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में चार नये वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू की गयी है. विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए फॉर्म ऑनलाइन दिया जा रहा. नामांकन के लिए विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से फॉर्म अॉनलाइन जमा कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय में कई वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है, जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए चयन क्रमश: इंटर व स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर होता है.
विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी नैनो साइंस एडं नैनो टेक्नोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड रिहेबिलिटेशन व पीजी डिप्लोमा इन हास्पिटल मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की गयी है.
इन कोर्स में नामांकन के लिए भी आवेदन जमा किया जा सकता है. विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय में स्नातक व पीजी स्तर पर छह, मानविकी में 16 व सामाजिक विज्ञान संकाय में आठ विषयों की पढ़ाई होती है. विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर सात-सात वोकेशनल विषय की पढ़ाई होती है. विवि में पांच सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई भी होती है.
विवि में स्नातक व पीजी में पढ़ाई होनेवाले विषय व सीट
विज्ञान संकाय
विषय स्नातक पीजी
वनस्पतिशास्त्र 60 40
रसायनशास्त्र 60 40
भुगर्भशास्त्र 60 40
गणित 90 28
भौतिकी 60 40
जंतु विज्ञान 60 40
मानविकी संकाय
बंगाली 80 60
अंग्रेजी 80 60
हिंदी 100 80
उड़िया 60 40
दर्शनशास्त्र 60 40
संस्कृत 80 60
हाे 40 20
खड़िया 40 20
खोरठा 40 20
कुरमाली 40 20
कुड़ुख 60 30
मुंडारी 40 20
नागपुरी 60 30
पंच परगनिया 40 20
संताली 40 20
उर्दू 80 50
सामाजिक विज्ञान संकाय
मानवशास्त्र 80 40
अर्थशास्त्र 100 80
भूगोल 60 40
इतिहास 100 80
गणित 10 2
राजनीतिशास्त्र 80 40
मनोविज्ञान 80 40
समाजशास्त्र 80 40
स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स सीट
बीएससी कंप्यूटर एप्लिकेशन 100
बीएससी इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 100
बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स 60
बीएससी इनवारमेंटल साइंस 60
बीएससी माक्रोबायोलॉजी 40
बीएससी नैनो साइंस 40
बीबीए 100
पीजी स्तरीय वोकेशनल कोर्स
एमसीए 60
एमएससी इनफॉरमेशन 40
एलएलएम 40
एमएससी इनवायरमेंटल साइंस 40
एमएससी माइक्रोबायोलॉजी 25
बीएड 100
एमबीए 60
सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स
पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट 40
पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड रिहेबिलिटेशन 50
टीडीएम 50
जीआइएस 50
एएमएएनएटी 50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें