Advertisement
रांची : एक हुए ददई व राजेंद्र, 25 को दिल्ली में तय होंगी शर्तें
रांची : इंटक के दो गुटों के विलय का रास्ता साफ हो गया है. राजधानी में आयोजित बैठक में राजेंद्र सिंह और ददई दुबे ने अपने-अपने गुटों को मिला कर एक करने का निर्णय लिया. दोनों की अगली बैठक 25 जून को दिल्ली में होगी. इसमें शर्तों पर बात होगी. इसमें कौन किस-किस पद पर […]
रांची : इंटक के दो गुटों के विलय का रास्ता साफ हो गया है. राजधानी में आयोजित बैठक में राजेंद्र सिंह और ददई दुबे ने अपने-अपने गुटों को मिला कर एक करने का निर्णय लिया. दोनों की अगली बैठक 25 जून को दिल्ली में होगी.
इसमें शर्तों पर बात होगी. इसमें कौन किस-किस पद पर बैठेगा, इस पर बात होगी. इसके बाद अदालती लड़ाई को समाप्त करने संबंधी आवेदन भी दिया जायेगा. राजधानी में आयोजित बैठक के बाद राजेंद्र सिंह ने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर हम दोनों एक हुए हैं. सोनिया गांधी और राहुल भी यही चाहते हैं. उनकी भावना का ख्याल रखते हुए हमने ऐसा किया गया है. इससे बिंदेश्वरी दुबे की आत्मा को भी शांति मिलेगी. आपसी लड़ाई के कारण मजदूरों का अहित हो रहा था. केंद्र सरकार मजदूरों का शोषण कर रही है.
मारा जा रहा था मजदूरों का हक : ददई दुबे
ददई दुबे ने कहा कि मजदूरों की परेशानी को देखते हुए एक होने का फैसला लिया गया है. पहली बैठक में सब कुछ ठीक रहा है. जेबीसीसीअाइ में मजदूरों का हक मारा गया है. अब आगे ऐसा नहीं होगा. 25 जून को हमलोग दिल्ली में बैठ रहे हैं. वहां सब कुछ तय होगा. इसमें तय होगा कि कौन कहां और किस पद पर बैठेगा. इसमें सहमति बनने के बाद अदालत से भी केस वापस ले लिया जायेगा.
अदालत के निर्णय तक किसी भी बैठक में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं
भारत सरकार में पांच मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन है. इसमें इंटक, एटक, बीएमएस, सीटू और एचएमएस है. असली इंटक की मान्यता को लेकर ददई गुट और राजेंद्र गुट में दिल्ली की अदालत में मामला चल रहा है.
इसी बीच श्रम मंत्रालय ने आदेश निकला है कि जब तक अदालत का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता है, तब तक किसी भी बैठक में इनकी हिस्सेदारी नहीं होगी. इस कारण कोल इंडिया, सेल, तेल कंपनियां सहित कई सरकारी संगठनों ने बैठक में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. इस कारण कोल इंडिया के इतिहास में पहली बार बिना इंटक के जेबीसीसीआइ की बैठक आयोजित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement