Advertisement
रांची : हटिया रेलवे स्टेशन के सिग्नल रूम का केबल चोरी, मैनुअल रवाना की गयी ट्रेनें
रांची : हटिया रेलवे स्टेशन के समीप बने सिग्नल रूम का केबल चोरी होने और सर्किट के क्षतिग्रस्त होने की वजह से रविवार को ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हुई. रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दोपहर 12:30 बजे के करीब मिली. इसके बाद केबल लगान और सर्किट की मरम्मत का काम शुरू हुआ. तब तक […]
रांची : हटिया रेलवे स्टेशन के समीप बने सिग्नल रूम का केबल चोरी होने और सर्किट के क्षतिग्रस्त होने की वजह से रविवार को ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हुई. रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दोपहर 12:30 बजे के करीब मिली. इसके बाद केबल लगान और सर्किट की मरम्मत का काम शुरू हुआ. तब तक ट्रेनों को मैनुअल सिग्नल देकर रवाना किया गया.
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने बताया कि हटिया रेलवे स्टेशन से 400 मीटर दूरी पर सिग्नल रूम है. यहां से इलेक्ट्रिक सिग्नल के जरिये ट्रेनों का परिचालन होता है. चोरों ने सिग्नल रूम की खिड़की और दरवाजे तोड़ कर केबल काट लिया था. साथ ही सर्किट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस कारण इलेक्ट्रिक सिग्नल का कार्य बाधित हो गया था. दोपहर 12:30 बजे इसकी सूचना मिली.
संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जांच की, जिसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ. वहीं, दूसरी ओर ट्रेनों को मैनुअल सिग्नल देकर रवाना करने का काम शुरू हुआ. आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को मैनुअली झंडी दिखा कर रवाना किया गया. पैसेंजर ट्रेनों को वॉकी-टॉकी पर बात कर समय पर छोड़ा गया. जबकि, मालगाड़ियों को विलंब से छाेड़ा गया. शाम 6:30 बजे इलेक्ट्रिक सिग्नल दुरुस्त हुआ. इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ. वहीं, चोरी की घटना की जांच आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement