21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विद्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी

रांची : प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से विभिन्न कार्यालयों व विद्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की विस्तृत जानकारी मांगी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक 20 जून को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के पठन-पाठन व प्राथमिक शिक्षा में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस […]

रांची : प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से विभिन्न कार्यालयों व विद्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की विस्तृत जानकारी मांगी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक 20 जून को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के पठन-पाठन व प्राथमिक शिक्षा में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगी.
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा गया था. बैठक में आठ एजेंडा पर चर्चा की जायेगी. सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को विस्तृत रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल होने को कहा गया है.
बैठक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप विद्यालयों के किये गये विलय व विलय के बाद शिक्षकों के समायोजन की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. राज्य में लगभग पांच हजार विद्यालयों का विलय किया गया है. बैठक में शिक्षकों की वरीयता लिस्ट में संशोधन के बाद पूर्व में विभिन्न ग्रेडाें में दी गयी प्रोन्नति एवं संशोधन के बाद दी जानेवाली संभावित प्रोन्नति के बारे में जानकारी ली जायेगी.
31 मई 2018 तक सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन भुगतान, सहायक शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की भी समीक्षा की जायेगी. सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 18 जून तक सभी बिंदुओं पर पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है. बैठक में न्यायालय में लंबित मामलों की भी समीक्षा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें