टेंपो से बचने के क्रम में कार का संतुलन बिगड़ा, पेड़ से टकरायी
Advertisement
कोलेबिरा : महिला की मौत, तीन लोग घायल
टेंपो से बचने के क्रम में कार का संतुलन बिगड़ा, पेड़ से टकरायी कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-कोलेबिरा मुख्य मार्ग पर पोड़ाटोली के समीप कार दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार लालगुटवा, रांची से […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-कोलेबिरा मुख्य मार्ग पर पोड़ाटोली के समीप कार दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार लालगुटवा, रांची से एक ही परिवार के लोग कार (जेएच01 बीइ-3600) से धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने संबलपुर (अोड़िशा) जा रहे थे. पोड़ा टोली के समीप कोलेबिरा की ओर से तेज गति से आ रहे टेंपो को बचाने के क्रम में कार चला रहे लाल प्रमोद कुमार सिंह का संतुलन बिगड़ गया व कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी़
दुर्घटना में कार सवार ममता सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया. जहां घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement