23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडा ने बड़ा बयान दिया है, बयान और संशोधन बिल में नजदीकी रिश्ता : हेमंत

रांची़ : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अर्जुन मुंडा ने बड़ी बात की है़ बड़ा बयान दिया है़ उनके बयान व संशोधन बिल में नजदीकी रिश्ता है. यदि भाजपा नहीं सुधरी, तो उसे अपना राजनीतिक अखाड़ा गुजरात शिफ्ट […]

रांची़ : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अर्जुन मुंडा ने बड़ी बात की है़ बड़ा बयान दिया है़ उनके बयान व संशोधन बिल में नजदीकी रिश्ता है. यदि भाजपा नहीं सुधरी, तो उसे अपना राजनीतिक अखाड़ा गुजरात शिफ्ट करना होगा. श्री सोरेन पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे़ कहा कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति नहीं कर रहा है. हम सरकार से जानना चाहते हैं कि नकारात्मक राजनीति काैन कर रहा है? राज्य को लूटने के लिए खुली छूट काैन दे रहा है? पेसा कानून है कि नहीं. समता जजमेंट धरातल पर लागू है. यदि सरकार नहीं चेती तो आनेवाले समय में जो आंदोलन खड़ा होगा आैर उससे जो स्थिति उत्पन्न होगी, उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. भाजपा की सरकार है. सरकार की व्यवस्था है,

तो हम पर आरोप क्यों लगाये जा रहे हैं. अर्जुन मुंडा के घर वापसी के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि कुछ समय के बाद स्थिति अपने आप स्पष्ट हो जायेगी. मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में निर्दोष लोगों को नहीं फंसाया जाना चाहिए. जो दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. श्री सोरेन ने राज्य की जनता को ईद की मुबारक देते हुए कहा कि सामाजिक समरसता बनाये रखने में अपनी भूमिका निभायें.

पूर्व सांसद बागुन से मिले शिबू
कहा : अटल जी से भी मिलेंगे
झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन शनिवार काे टीएमएच में इलाजरत कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता व पूर्व सांसद बागुन सुंब्रई से मिलने पहुंचे. बागुन का हाल जानने के बाद शिबू सोरने ने कहा कि बागुन बाबू झारखंड की शान हैं. झारखंड अलग राज्य के आंदाेलन में उनका काफी साथ मिला.
बागुन बाबू जल्द स्वस्थ हाें, इसके लिए वह प्रार्थना करेंगे. श्री साेरेन ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी तबीयत खराब हाेने की जानकारी मिली है. संसद में उनसे कई बार मिल चुका हूं. काफी कुशल वक्ता के रूप में वह जाने जाते रहे हैं. दिल्ली जब जायेंगे ताे उनसे मिल कर कुशल क्षेम जानेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें