चान्हो : 12 जून से लापता पंडरी निवासी ट्रक चालक अबुल हसन अंसारी की हत्या कर दी गयी है. उसका अधजला शव 15 जून को पिपरवार थाना क्षेत्र के पुरनाडीह क्रशर के समीप एक नाला से बरामद किया गया. क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने की पिपरवार पुलिस की सूचना पर पिता हबीब अंसारी व परिजनों ने शव की शिनाख्त अबुल हसन अंसारी के रूप में की. हत्या के बाद शव को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाने का प्रयास किया गया था. हत्या के आरोप में बालूमाथ के मसियातु निवासी ट्रक मालिक मो जाहिद व उसके भाई अमजद अंसारी सहित एक अन्य के खिलाफ पिपरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार अबुल अंसारी करीब तीन माह से मो जाहिद का ट्रक चला रहा था. ट्रक पिपरवार से ही कोयला में चलता था. 12 जून को अबुल ने घर में फोन कर कहा था कि वह 13 जून की सुबह घर आयेगा. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था. इसी बीच 13 जून को ट्रक मालिक मो जाहिद ने पंडरी गांव आकर अबुल अंसारी के पिता से यह कहते हुए 65 हजार रुपये की मांग की थी कि उनका लड़का ट्रक के तीन ट्रिप का पैसा लेकर घर आया हुआ है. लेकिन अबुल न तो घर आया था व न ही उसका मोबाइल लग रहा था. परिजनों के अनुसार अबुल अंसारी घर का बड़ा लड़का था. उसकी हत्या की सूचना मिलने पर चान्हो सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पंडरी जाकर उसके पिता को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.