Advertisement
डोरंडा में स्कूल बस ने मारा धक्का, संत जेवियर्स कॉलेज के प्रोफेसर की हुई मौत
स्कूटी से मेकन चौक से होते हुए हिनू की ओर जा रहे थे प्रो आशुतोष कुमार रॉय परिजनों को दी गयी सूचना, शव को पंचनामा के लिए रिम्स भेजा पत्नी सुमिता रॉय भी संत जेवियर्स कॉलेज वाणिज्य विभाग में हैं प्रोफेसर रांची : संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में अंग्रेजी विभाग के प्रो आशुतोष कुमार रॉय […]
स्कूटी से मेकन चौक से होते हुए हिनू की ओर जा रहे थे प्रो आशुतोष कुमार रॉय
परिजनों को दी गयी सूचना, शव को पंचनामा के लिए रिम्स भेजा
पत्नी सुमिता रॉय भी संत जेवियर्स कॉलेज वाणिज्य विभाग में हैं प्रोफेसर
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में अंग्रेजी विभाग के प्रो आशुतोष कुमार रॉय की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह मेकन चौक से होते हुए हिनू की ओर जा रहे थे. घटना सुबह 10.10 बजे की है. वह अपनी स्कूटी से हिनू की ओर जा रहे थे कि पीछे से डीपीएस स्कूल की बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के धक्के से वह सड़क पर गिर गये और बस का चक्का उनके शरीर पर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद बस का चालक बस सहित वहां से भाग निकला. इधर, घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गयी और शव को पंचनामा करने के लिए रिम्स भेज दिया.
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो देखा कि उनका हेलमेट और चश्मा डिवाइडर के किनारे ही पड़े हैं. परिजनों ने बताया कि परिवार में पत्नी सुमिता रॉय संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में ही वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर हैं. वहीं, उनकी एक बेटी है, जो बेंगलुरु में कार्यरत है. मां और बेटी दोनों अभी बेंगलुरु में हैं.
वह तीरथ अपार्टमेंट में रहते थे. घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन, कॉलेज के प्रोफेसर और अन्य लोग डोरंडा थाना पहुंचे. डोरंडा थानेदार के नहीं होने की वजह से परिवार के सदस्यों को पहले प्राथमिकी दर्ज कराने में परेशानी हुई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से आनाकानी भी की, लेकिन डोरंडा थानेदार के आने पर तत्काल मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
कुछ ही दिनों में होनेवाली थी बेटी की शादी, पत्नी बेंगलुरु में
प्रो आशुतोष के बड़े भाई अतुल कुमार रॉय ने बताया कि बेटी की शादी लगभग तय हो गयी थी. इसी सिलसिले में सुमिता रॉय भी बेंगलुरु गयी हुई हैं. कुछ दिन बाद आशुतोष भी बेंगलुरु जाने वाले थे. यह कहते-कहते वह दहाड़ मार कर रो पड़े. उन्हें उनकी पत्नी डॉ शंकरी रॉय ने संभाला और कहा कि वह बेटी की शादी को लेकर काफी उत्साहित थे और धूमधाम से बेटी की शादी करनेवाले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement