27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना में ले सकेंगे 5 किलो का सिलिंडर, देने होंगे ये कागजात

राजेश कुमार इस माह 276 रुपये देकर पांच किलो का गैस सिलिंडर ले सकेंगे रांची : उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कनेक्शन लेने के बाद सबसे बड़ी समस्या रिफिलिंग को लेकर आ रही है. रिफिल की कीमत अधिक होने के कारण कई परिवार खुद को असमर्थ महसूस कर रहे हैं. लाभुकों की यह समस्या भी अब […]

राजेश कुमार
इस माह 276 रुपये देकर पांच किलो का गैस सिलिंडर ले सकेंगे
रांची : उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कनेक्शन लेने के बाद सबसे बड़ी समस्या रिफिलिंग को लेकर आ रही है. रिफिल की कीमत अधिक होने के कारण कई परिवार खुद को असमर्थ महसूस कर रहे हैं. लाभुकों की यह समस्या भी अब जल्द ही दूर होने वाली है. लाभुकों की सुविधा के लिए योजना में बदलाव किया गया है.
उज्ज्वला योजना के लाभुक अपने सुविधानुसार 14.2 किलो वाला सिलिंडर देकर छोटा सिलिंडर पांच किलो का रिफिल करा सकते हैं. इस माह पांच किलो का गैस सिलिंडर लेने के लिए लाभुकों को 276 रुपये देने होंगे. वहीं, 14.2 किलो का सिलिंडर के लिए 751.50 रुपये देने होंगे. यह योजना एक जुलाई से लागू हो जायेगी. इसमें सब्सिडी की राशि लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी.
ये कागजात देने होंगे
लाभार्थी को इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, एक फोटोग्राफ, फैमिली मेंबर का आधार कार्ड देना होगा. अंत्योदय कार्ड है, तो जाति प्रमाण-पत्र नहीं देना होगा. एससी, एसटी एवं बीसी-1 में आते हैं, तो राशन कार्ड और जाति प्रमाण-पत्र देने पर इस योजना का लाभ मिलेगा.
एक भी पैसा नहीं देना है
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को एक पैसा भी नहीं देना है. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से एक सिलिंडर का सिक्यूरिटी डिपोजिट 1250 रुपये, रेगुलेटर का 150 रुपये, 100 रुपये का पाइप, 25 रुपये का ब्लू बुक कार्ड, 75 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में अनुदान दिया जा रहा है. वहीं, झारखंड सरकार की ओर से चूल्हा के लिए 990 रुपये और एक रिफिल यानी इस महीने 751.50 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. कुल 3341.50 रुपये के उपकरण लाभुकों को नि:शुल्क मिल रहे हैं.
लाभुक अपनी सुविधा के अनुसार 14.2 किलो के सिलिंडर के बजाय पांच किलो का सिलिंडर भी ले सकते हैं. ग्राहकों के खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जायेगी.
हरीश दीपक, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें