Advertisement
आज रात 12 बजे से कल सुबह छह बजे तक राजधानी में भारी मालवाहक वाहनों की नो इंट्री
ईद को लेकर शहरी क्षेत्रों में निजी व यात्री गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था में किया गया बदलाव रांची : ईद शनिवार को मनायी जायेगी. इसको देखते हुए विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों के पास भारी संख्या में लोगों का जुटान होगा. इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सुबह सात बजे से नमाज समाप्ति तक […]
ईद को लेकर शहरी क्षेत्रों में निजी व यात्री गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था में किया गया बदलाव
रांची : ईद शनिवार को मनायी जायेगी. इसको देखते हुए विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों के पास भारी संख्या में लोगों का जुटान होगा. इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सुबह सात बजे से नमाज समाप्ति तक शहरी क्षेत्रों में निजी व यात्री गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की सुबह छह बजे तक भारी मालवाहक वाहनों के लिए नो इंट्री का समय रहेगा. इस संबंध में प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है. शहर में शुक्रवार व शनिवार को नयी यातायात व्यवस्था लागू रहेगी.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी सख्त
ईद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. पर्व में शांति बनी रहे, इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों में पांच हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. आइजी अभियान सह प्रवक्ता आशीष बत्रा ने बताया कि उक्त फोर्स के अलावा केंद्र की रैपिड एक्शन फोर्स की एक-एक कंपनी रांची और जमशेदपुर में तैनात की गयी है,
जबकि रैफ की तर्ज पर बनी राज्य की रैपिड एक्शन पुलिस की छह कंपनियों को बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह सहित अन्य संवेदनशील जिलों में तैनात किया गया है. वहीं 1500 होमगार्ड के जवानों को भी लगाया गया है. सभी जिलाें के एसपी को संवदेनशील स्थानों पर फोर्स की तैनाती करने को कहा गया है. एहतियात के तौर पर फोर्स को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है, ताकि विपरीत परिस्थिति में वे विधि व्यवस्था को बनाये रखेंगे.
रांची. ईद को लेकर मेन रोड में गुरुवार को सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें लोअर बाजार थाना प्रभारी, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. इसके अलावा लोअर बाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न गलियों व चौक, हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न गलियों और चौक-चौराहों के अलावा दूसरे स्थानों पर भी फ्लैग मार्च किया गया. सिटी डीएसपी ने बताया कि ईद का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके जरिये आम लोगों तक यह संदेश पहुंचाया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात है. आम लोग भी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें.
ईद को लेकर मेन रोड में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
शहर में 50 संवेदनशील स्थान चिह्नित
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर में विभिन्न थाना क्षेत्र में 50 संवेदनशील स्थान चिह्नित किये गये हैं. वहां जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा गश्ती के लिए बाइक दस्ता और पैदल गश्ती दल भी तैयार किया गया है. विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से सुरक्षा के लिए रैप और रैफ के जवानों की तैनाती की गयी है. सिटी एसपी अमन कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा में तैनात जवान प्रत्येक स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. आम लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर वे पुलिस को इस बात की जानकारी दें. पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.
यहां पर होगी पार्किंग की व्यवस्था
महात्मा गांधी मार्ग पर : सैनिक मार्केट, काली मंदिर चौक टैक्सी स्टैंड व फिरायालाल चौक. हरमू बाइपास रोड : हरमू ईदगाह के लिए पार्किंग गोशाला के समीप. अन्य स्थानों पर संबंधित क्षेत्र के प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी अपने अनुसार पार्किंग की व्यवस्था करेंगे.
हरमू बाइपास रोड से शनिवार की सुबह सात बजे से नमाज की समाप्ति तक किशोरगंज चौक से रातू रोड चौराहा के बीच दोनों तरफ से यातायात बंद रहेगा. छोटे वाहनों को किशोरगंज चौक पर रोक कर रांची लेकर रोड होते हुए अपर बाजार की ओर भेजा जायेगा. इसी तरह दूसरी तरफ से आने वालेवाहन उसी रास्ते से आ-जा सकेंगे. उक्त अवधि में सभी प्रकार के व्यावसायिक छोटे-बड़े वाहन उस मार्ग से नहीं आ-जा सकेंगे.
आंबेडकर चौक से राजेंद्र चौक के बीच मार्ग बंद रहेगा. वाहन युवराज होटल की तरफ से राजेंद्र चौक के पश्चिम भाग से जा सकेंगे. नमाज के बाद भीड़ के समय ओवरब्रिज व युवराज होटल के बीच थाना प्रभारी अपने दिमाग का इस्तेमाल कर यातायात रेगुलेट करेंगे.
मेन रोड में रतन पीपी से गुप्ता भंडार के बीच यातायात बंद रहेगा. अलबर्ट एक्का चौक की तरफ से डोरंडा की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां सर्जना चौक से मुड़ कर डंगरा टोली, कांटाटोली, बहू बाजार की ओर ला सकेंगी. वापसी में भी इसी मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
डोरंडा की ओर से आनेवाले वाहनों को मुख्य रूप से सुजाता चौक से क्लब रोड होते हुए मुंडा चौक एवं रतन पीपी होते हुए कर्बला चौक की ओर भेजा जायेगा.
प्लाजा चौक से लालपुर चौक तक गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.
पुस्तक पथ अपर बाजार से शहीद चौक से गांधी चौक तक गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.
हिल व्यू से बरियातू मस्जिद तक बायें मार्ग पर आवागमन बंद रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement