Advertisement
रांची : चार घंटे तक सैप अधिकारियों ने किया पूरे रिम्स का मुआयना
रांची : रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जल्द ही अब स्टेट ऑग्जीलरी पुलिस(सैप) के हाथों में होगी. इसके मद्देनजर गुरुवार को सैप के पदाधिकारियों ने रिम्स का मुआयना किया. अधिकारी उन सभी जगहों पर गये, जहां सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाती है. अपने चार घंटे के भ्रमण में सैप के अधिकारी कार्डियोलॉजी, अंकोलॉजी […]
रांची : रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जल्द ही अब स्टेट ऑग्जीलरी पुलिस(सैप) के हाथों में होगी. इसके मद्देनजर गुरुवार को सैप के पदाधिकारियों ने रिम्स का मुआयना किया. अधिकारी उन सभी जगहों पर गये, जहां सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाती है. अपने चार घंटे के भ्रमण में सैप के अधिकारी कार्डियोलॉजी, अंकोलॉजी और रिम्स मुख्य भवन सहित विभिन्न भवनों में गये. उन्होंने वैसी संवेदनशील जगहों को भी देखा, जहां सुरक्षा गार्ड नहीं लगाये जाते थे.
सैप के अधिकारियों ने रिम्स प्रबंधन के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली कि किन-किन भवनों में कहां-कहां कितने सुरक्षा गार्ड लगाये जाते हैं. इसी के अधार पर सैप अपने जवानों की तैनाती करेगा. वहीं, रिम्स के निदेशक ने भी अपने स्तर पर एक कमेटी गठित की है, ताकि उन जगहों को चिह्नित किया जा सके, जहां सुरक्षा गार्ड लगाये जाने की ज्यादा जरूरत है. इस कमेटी में पुलिस प्रशासन के साथ रिम्स के पदाधिकारी शामिल भी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement