22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राज्य में पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक का सिस्टम फेल : बंधु

रांची : पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन से लेकर परीक्षा तक का सिस्टम फेल है. विद्यालयों में न तो प्रधानाध्यापक हैं और न ही शिक्षक. राज्य के लगभग दर्जन भर जिले में मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं हैं. हाइस्कूल में आधे से अधिक प्रधानाध्यापकों के […]

रांची : पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन से लेकर परीक्षा तक का सिस्टम फेल है. विद्यालयों में न तो प्रधानाध्यापक हैं और न ही शिक्षक. राज्य के लगभग दर्जन भर जिले में मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं हैं. हाइस्कूल में आधे से अधिक प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त हैं. 510 प्लस टू विद्यालयों में से एक में भी प्रधानाध्यापक नहीं हैं. प्रधानाध्यापक के साथ-साथ शिक्षकों की भी कमी है. राज्य के सरकारी हाइस्कूलों में शिक्षकों के 23 हजार पद सृजित हैं. इनमें से 18 हजार पद रिक्त हैं.
एक व दो शिक्षक के भरोसे हाइस्कूल चल रहा है. प्रोजेक्ट विद्यालयों में स्थापना काल से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. राज्य में इंटर स्तर पर 26 विषयों की परीक्षा ली जाती है, पर सरकार के प्लस टू उच्च विद्यालयों में मात्र 11 विषयों के शिक्षकों के पद सृजित हैं. प्लस टू विद्यालयों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक के पद नहीं हैं.
राज्य में 15 वर्षों में सबसे खराब मैट्रिक का रिजल्ट यह दर्शाता है कि गत चार वर्षों से शिक्षा की स्थिति राज्य में खराब हुई है. राज्य में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन भी ठीक से नहीं हुआ है. उन्होंने कहा है कि एक दिन में शिक्षकों से तय संख्या से अधिक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कराया गया. उन्होंने मैट्रिक व इंटर के खराब रिजल्ट के शिक्षा मंत्री से इस्तीफा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें