Advertisement
नामकुम से अगवा मुंशी खूंटी से बरामद
रांची/नामकुम : सड़क निर्माण में लगी संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी आकाश उरांव को सकुशल बरामद कर लिया गया है. आकाश को बुधवार की रात खूंटी जिले के मारंगहादा से बरामद किया गया. उन्हें कांके स्थित उनके घर भेज दिया गया है. बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं की आकाश के परिजनों व कंपनी के लोगों […]
रांची/नामकुम : सड़क निर्माण में लगी संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी आकाश उरांव को सकुशल बरामद कर लिया गया है. आकाश को बुधवार की रात खूंटी जिले के मारंगहादा से बरामद किया गया. उन्हें कांके स्थित उनके घर भेज दिया गया है. बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं की आकाश के परिजनों व कंपनी के लोगों के बीच पैसों का लेन-देन होने के बाद आकाश की लोकेशन बतायी गयी.
ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम आकाश उरांव का अपहरण कर लिया गया था. वहीं उसके मित्र को मारपीट के बाद छोड़ दिया गया था. अपहरण कर्ताओं ने आकाश की रिहाई के 15 लाख की मांग की थी, मगर परिजनों के साथ बातचीत के बाद रिहाई के लिए 12 लाख की रकम तय हुई थी.
इधर अपहरणकर्ताओं के बताये स्थान पर जब पुलिस पहुंची, तो वहां सिर्फ आकाश उरांव ही थे. इधर अपहरणकर्ताओं को पैसे दिये जाने की बात का खंडन कर रही पुलिस का कहना है कि उनके दबाव के कारण आकाश की रिहाई हो पायी है. आकाश के मुक्त होने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को डीएसपी मुख्यालय वन अमित कच्छप ने भी आकाश से कई बिंदुओं पर पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement