30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हर कीमत पर कायम रखा जायेगा सांप्रदायिक सदभाव

रांची : वामदलों सहित धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक सद्भाव हर कीमत पर कायम रखा जायेगा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य कार्यालय में हुई इस संयुक्त बैठक में नेताअों ने कहा कि भाजपा व आरएसएस प्रायोजित सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश को बेनकाब किया […]

रांची : वामदलों सहित धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक सद्भाव हर कीमत पर कायम रखा जायेगा.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य कार्यालय में हुई इस संयुक्त बैठक में नेताअों ने कहा कि भाजपा व आरएसएस प्रायोजित सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश को बेनकाब किया जायेगा. इन दलों ने राज्य की आम जनता से अपील की है कि भाईचारे के त्योहार ईद के मौके पर उत्पाती तत्वों की साजिशों से सजग व सतर्क रह कर उनके उन्मादी मंसूबों को विफल करें.

इन दलों ने राज्य भर के अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि त्योहार के मौके पर षडयंत्र पूर्वक फैलाये जा रहे अफवाह को फैलने से रोकें तथा यह सुनिश्चित करें कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भयमुक्त वातावरण में त्योहार मना सकें. उत्पाती तत्वों की हरकतों की सूचना अविलंब प्रशासन को देने को कहा गया है.

यह भी तय किया गया कि सांप्रदायिक ताकतों की उत्पाती हरकतों के खिलाफ 20 जून को राजभवन के समक्ष धरना देकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक की अध्यक्षता भाकपा के वरीय नेता डॉ खगेंद्र ठाकुर ने की. वहीं इसमें झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य, भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, केडी सिंह, महेंद्र पाठक, अजय सिंह, माकपा के गोपीकांत बख्शी, प्रकाश विप्लव, भाकपा माले के जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, राजद के राजेश यादव, जनार्दन पासवान तथा बीएसपी के आजम अहमद सहित अन्य नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें