29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आइसीसीए कंसोर्टियम के मानद सदस्य बने डॉ मिंज

कई राष्ट्रीय अौर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाते रहे हैं आदिवासियों के धार्मिक अौर सांस्कृतिक मुद्दों को कंसोर्टियम स्थानीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा अौर संरक्षण के लिए है विश्व का एक वृहद मंच रांची : श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मानवशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अभय सागर मिंज को आइसीसीए कंसोर्टियम हेलंसिकी फिनलैंड […]

कई राष्ट्रीय अौर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाते रहे हैं आदिवासियों के धार्मिक अौर सांस्कृतिक मुद्दों को
कंसोर्टियम स्थानीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा अौर संरक्षण के लिए है विश्व का एक वृहद मंच
रांची : श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मानवशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अभय सागर मिंज को आइसीसीए कंसोर्टियम हेलंसिकी फिनलैंड का मानद सदस्य बनाया गया है. पूरे विश्व से सदस्य के रूप में 16 लोगों को नामित किया गया था, इनमें डॉ अभय सागर मिंज भी शामिल हैं.
कंसोर्टियम में अनुभवी, विशिष्ट विचारों अौर क्षमताअों वाले व्यक्तियों को ही मानद सदस्य बनाया जाता है. अप्रैल 2018 तक विश्व के 79 देशों के 296 व्यक्तियों को मानद सदस्य बनाया गया था. डॉ अभय सागर मिंज कंसोर्टियम के सभी सदस्यों से सीधे वार्तालाप के लिए अधिकृत होंगे. कंसोर्टियम कई तरह के कार्यों को निष्पादित करता है, पर उसमें सबसे प्रमुख है आदिवासियों के संरक्षित क्षेत्रों को उचित मान्यता दिलाना. यह स्थानीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा अौर संरक्षण के लिए विश्व का एक वृहद मंच है.
कंसोर्टियम विश्व के विख्यात संस्थाअों यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम, यूनाइटेड नेशंस इनवायरमेंट, आइयूसीएन सहित अन्य के साथ मिल कर कार्य करता है. गौरतलब है कि अभय सागर मिंज अनेक सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं. वे पहले भी कई राष्ट्रीय अौर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आदिवासियों के धार्मिक, सामाजिक अौर सांस्कृतिक मुद्दों को उठाते रहे हैं. वे कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी जुड़े हैं.
रांची : पश्चिमी सिंहभूम के गृह लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को राष्ट्रीय पुरस्कार
रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पश्चिमी सिंहभूम के गृह लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया है. दिल्ली केे पूसा में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह पुरस्कार दिया है. यह समूह गोइलकेरा के कुल्ला गांव का है.
प्रतिनिधि के रूप में अंजली प्रधान व सुरेखा प्रधान ने यह पुरस्कार ग्रहण किया है. इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये का चेक, प्रमाण पत्र व मोमेंटो दिया गया.
मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री तोमर व राम कृपाल यादव ने दीन दयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पूरे देश के 24 चुनिंदा बेस्ट प्रैक्टिसेज के संग्रह पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया. इन बेस्ट प्रैक्टिस को देश के सभी राज्यों से जोड़ने की योजना है.
झारखंड के तीन बेस्ट प्रैक्टिस को इस पुस्तिका में जगह दी गयी है और इसे काफी सराहा भी गया है. इसके तहत सामुदायिक पत्रकार, बीसी सखी व सखी मंडल के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के जो बेहतर कार्य किये गये हैं, उसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया तथा प्रकाशित किया गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव अमरजीत सिन्हा व डीएवाई एनआरएलएम के मिशन डायरेक्टर अटल डुल्लू सहित ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी एवं देश के हर राज्य के समूह की महिलाएं भी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें