Advertisement
रांची : ऑडियो की जांच रिपोर्ट के लिए मांगा समय, बचाव पक्ष का विरोध
रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या मामले में सोमवार को एजेसी प्रदीप कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. मामले में अपर लोक अभियोजक एके राय की अोर से याचिका दायर कर समय की मांग की गयी. इसमें कहा गया कि स्कूल के शिक्षक के आवास से जब्त किये गये अॉडियो […]
रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या मामले में सोमवार को एजेसी प्रदीप कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. मामले में अपर लोक अभियोजक एके राय की अोर से याचिका दायर कर समय की मांग की गयी.
इसमें कहा गया कि स्कूल के शिक्षक के आवास से जब्त किये गये अॉडियो को जांच के लिए केंद्रीय विधि विज्ञान कोलकाता भेजा गया है. अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. न्यायहित में उस रिपोर्ट को जानना जरूरी है, इसलिए एक माह का समय दिया जाये.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता शंभू अग्रवाल ने इसका विरोध किया अौर कहा कि मामले में काफी समय लिया जा रहा है न्याय में देरी हो रही है इसलिए अब अौर समय नहीं दिया जाये. दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने सात दिनों का समय जवाब दाखिल करने के लिए दिया है. अदालत में अगली सुनवाई अब 18 जून को होगी.
नहीं हाजिर हुए आरोपी
इधर, मामले में कोर्ट ने दस नये आरोपियों को हाजिर होने के लिए कहा था. इनमें स्कूल के तत्कालीन प्रिंसिपल ध्रुव दास, वाइस प्रिंसिंपल मधुमिता बनर्जी, रूपेंद्र नारायण प्रधान, मालविका शर्मा, हॉस्टल वॉर्डेन अतानु नाग, विंग पैरेट कनिका बोस, दुर्वानंद जैना, नर्स पुतुल देवी, गार्ड सोमरा मुंडा अौर चामा मुंडा शामिल हैं.
आज कोई भी आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हुआ. गौरतलब है कि विनय महतो की हत्या चार अौर पांच फरवरी 2016 की रात स्कूल परिसर में की गयी थी. इस मामले में स्कूल की शिक्षिका नाजिया हुसैन, उसके पति आरिफ अली अंसारी अौर उनके नाबालिग पुत्र-पुत्री भी आरोपी हैं. ये सभी फिलहाल जमानत पर हैं अौर ट्रायल फेस कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement