Advertisement
रांची : ईद से पहले मिलने लगेगा पारा शिक्षकों को बकाया मानदेय
रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान के लिए राशि का आवंटन किया गया है. बकाया मानदेय भुगतान के लिए परियोजना ने लगभग 185 करोड़ रुपये आवंटित किया है. बताया जाता है कि ईद से पहले बकाया मानदेय भुगतान शुरू हो जाने की संभावना […]
रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान के लिए राशि का आवंटन किया गया है.
बकाया मानदेय भुगतान के लिए परियोजना ने लगभग 185 करोड़ रुपये आवंटित किया है. बताया जाता है कि ईद से पहले बकाया मानदेय भुगतान शुरू हो जाने की संभावना है. राशि मिल जाने के बाद अब भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस राशि से पारा शिक्षकों को लगभग तीन माह का मानदेय भुगतान संभव हो सकेगा.
उल्लेखनीय है कि राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में लगभग 70,000 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. पारा शिक्षकों को पिछले पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. मानदेय भुगतान के लिए पारा शिक्षकों को कई बार आंदोलन पर भी जाना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement