21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAU के विद्यार्थियों ने किसानों के लिए बनाये कम लागतवाले उपकरण

रांची : बिरसा कृषि विवि अभियंत्रण विभाग के विद्यार्थियों ने किसानों के लिए कम लगत के कृषि उपकरण बनाये हैं. विवि के कुलपति डॉ पी कौशल के अनुसार विवि के विद्यार्थियों ने उद्यम क्षमता विकास और व्यावसायिक अनुभव सीखने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) द्वारा चलाये जा रहे अनुभव जन्य शिक्षण कार्यक्रम के […]

रांची : बिरसा कृषि विवि अभियंत्रण विभाग के विद्यार्थियों ने किसानों के लिए कम लगत के कृषि उपकरण बनाये हैं. विवि के कुलपति डॉ पी कौशल के अनुसार विवि के विद्यार्थियों ने उद्यम क्षमता विकास और व्यावसायिक अनुभव सीखने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) द्वारा चलाये जा रहे अनुभव जन्य शिक्षण कार्यक्रम के तहत उपकरण बनाया है. इस कार्य में विद्यार्थियों के पांच समूह बनाये गये हैं. प्रत्येक समूह में आठ विद्यार्थियों को रखा गया.

इएलपी प्रभारी वीरेंद्र उरांव ने बताया कि विद्यार्थियों के समूह ने एक मिल कर डच हो एवं मक्का सेलर बनाया. व्यक्तिगत रूप में मिथिलेश ने बिरसा रीजर, सुनील ने मोल्ड बोल्ड हल, उपाली किस्कू ने ड्राइ लैंड वीडर, नील कुसुम ने हस्तचालित वीडर, श्वेता ने नवीन हंसिया, सुमन ने दो पहिया कुदाल, आंकाक्षा ने ग्रब्बर, जसमीन केरकेट्टा ने एमआरआइ मार्कर यंत्र बनाया. इसमें विद्यार्थियों को डीन एग्रीकल्चर सहित कृषि अभियंत्रण विभाग के अध्यक्ष डीके रूसिया, अजय कुमार ने सहयोग किया.

पशु चालित : बिरसा रिजर हल

देशी हल का प्रयोग जिन कार्यों में किया जाता है, उन सभी कार्यों में बिरसा रिजर हल का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से लगभग नौ प्रतिशत लेबर खर्च और पांच प्रतिशत समय का बचत होता है. इसका अनुमानित मूल्य 1,500 रुपये है़
पशु चालित मोल्ड बोर्ड हल एमबी प्लाऊ
इसका उपयोग मुख्य रूप से खेत की पहली जुताई के लिए किया जाता है. इसके उपयोग से मिट्टी पलट जाती है एवं हानिकारक कीड़े ऊपर आ जाते हैं. खर-पतवार भी मिट्टी के अंदर दबकर खाद बन जाते हैं. इसका प्रयोग खेत में बिखरे कंपोस्ट, एफवाइएम या चूने को पलटने और मिट्टी में मिलाने के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है. इसका अनुमानित मूल्य 1,200 रुपये है.

ड्राइलैंड वीडर
लंबे हैंडल द्वारा पंक्ति फसलों में खर-पतवार निकालने के लिए यह उपकरण उपयुक्त है. मुख्य रूप से शुष्क क्षेत्र एवं भूमि में उपयोग किया जाता है. इस वीडर के निचले हिस्से में कटिंग ब्लेड लगा होता है. इससे खर-पतवार और उसकी जड़ों को आसानी से निकाला जा सकता है. यह दो इंच नीचे गहरी जड़ों को निकाल सकता है. यह यंत्र बालू और रेतीली मिट्टी में कार्य के लिए उपयुक्त है. इसका अनुमानित मूल्य 1100 रुपये है.

ये हैं हस्तचालित वीडर
नवीन हंसुआ
इस यंत्र से समय की भी बचत होती है. यह महिला श्रमिकों के लिए बेहतर है. वे इसे आसानी से चला सकती हैं. इस यंत्र के रख रखाव में भी काफी कम खर्च आता है़ इसका अनुमानित मूल्य 150 रुपये है.
दो पहिया कुदाल
यह यंत्र खर-पतवार की रोकथाम के लिए उपयोगी है. इस यंत्र से समय की भी बचत होती है. महिला श्रमिकों के लिए यह उत्तम है. वे इस उपकरण को आसानी से चला सकती हैं. इसका अनुमानित मूल्य 1200 रुपये है.
ग्रब्बर
खेतों एवं बगीचों से खर-पतवार हटाने के लिए यह बहुत ही अच्छा उपकरण है. आसान और हल्का वजन होने के कारण किसान इसका बहुत ही आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. इससे गहरी जड़ों वाले खर-पतवार और सभी प्रकार की घास को सब्जियों के खेत से आसानी से हटा सकते हैं. बहुत सस्ता होने के कारण छोटे एवं सीमांत किसान इसे खरीद सकते हैं. इसका अनुमानित मूल्य 250 रुपये (बिना हैंडल) है.
एसआरआइ मार्कर
एसआरआइ मार्कर तकनीक से धान की खेती में वांछित दूरी पर प्रत्यारोपण में उपयोग में लाया जाता है. यह मार्कर मैकेनिकल मार्कर के रूप में कुशलता पूर्वक कार्य करता है. इसका अनुमानित मूल्य 2200 रुपये है.
फिंगर वीडर
यह यंत्र खरपतवारों की रोकथाम में उपयोगी है. इस यंत्र से काफी समय लगता है़ यह यंत्र महिला श्रमिकों के लिए बहुत ही अच्छा है. वे इस उपकरण को आसानी से चला सकती हैं. इस उपकरण के निर्माण में लागत भी बहुत कम आती है. इस यंत्र का परिचालन लागत भी नहीं के बराबर है. इस यंत्र के रख-रखाव में भी खर्च बहुत कम आता है़ इसका अनुमानित मूल्य 150 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें